सेक्टर 71 अंडरपास खोलने से पहले सिग्नल फ्री करना होगा रूट, अब भी अधर में प्रोजेक्ट
1 min readनोएडा 2 नवंबर।
नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 71 के अंडरपस को लगभग पूरा कर चुका है और वह दिवाली से पहले इसके खोलने की तैयारी कर रहा है लेकिन सवाल यह उठता है कि अंडरपास शुरू करने से पहले इस मार्ग के दोनों तरफ सिग्नल फ्री रोड बनाने की क्या तैयारी है जब यह सिग्नल फ्री होगा तभी ट्रैफिक मोमेंट सही होगा वरना जाम की नौबत लगातार बनी रहेगी।
कहां-कहां हो सकती है दिक्कत
जब हम सेक्टर 37 के कैप्टन शशी कांत शर्मा चौक से होशियारपुर की तरफ बढ़ते हैं तो सबसे पहला अड़ंगा है डिग्री कॉलेज के पास बना तिराहा इस चौराहे पर ट्रैफिक रुकेगा या यह सिग्नल फ्री होगा इसके लिए पिछले दो-तीन साल से कागजों में कसरत चल रही है और हकीकत में अब तक इस पर कोई काम नहीं हो पाया है इसके बाद अगर आगे देखें तो होशियारपुर गांव के सामने बने टी पॉइंट का क्या होगा क्या वहां ट्रैफिक रुकेगा या यू-टर्न कोई ऐसा भी है जो यहां पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री करेगा इसके साथ-साथ होशियारपुर से लेकर सेक्टर 71 अंडरपास तक दो तीन जगह कट हैं जो गांव के लोगों और सेक्टर 53 के लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट करते हैं जो वाहन 71 होशियारपुर की तरफ से जाएगा वह क्या अंडरपास के ऊपर से यू-टर्न लिया जाएगा वह सड़क पूरी तरह तैयार है क्या
अब बात सेक्टर 72 और सेक्टर 71 के बीच की
बाबा बालक नाथ मंदिर के ठीक सामने यू टर्न बना है जो लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आते हैं अंडरपास से ठीक पहले यूटूर्न से घूम कर और लेफ्ट की तरफ मुड़ जाते हैं जब यह अंडर पास चालू हो जाएगा तब वहां पर वाहनों के लिए अलग से व्यवस्था करनी होगी। इस मुद्दे पर ट्रैफिक पुलिस से सलाह लेना बहुत जरूरी है आज नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अंडरपास का मुआयना किया लेकिन आसपास की व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस से भी एक बार सलाह लेना जरूरी है।
noidakhabar.com की राय है कि इस मुद्दे पर पहले होमवर्क किया जाए तभी अंडरपास शुरू किया जाए जल्दबाजी में अंडरपास शुरू करने की जल्दी ना करें।
3,502 total views, 2 views today