नोएडा सिटिज़न फोरम के कार्यालय का सांसद और विधायक ने किया शुभारम्भ
1 min readनोएडा, 1 नवम्बर।
नौएडा सिटीजन फोरम कार्यालय का आज A-138A सैक्टर 27 नौएडा में उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री पंकज सिंह जी रहे। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन विकास गुप्ता जी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद रहे। गौतमबुध नगर के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 चतुर्वेदी जी सदस्यए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिटीजन फोरम व कार्यक्रम के मार्गदर्शक रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि नौएडा के नागरिकों की समस्याओं को उठाने के लिए यह अच्छा प्रयास है। शहर में लोगों की बातों को उठाने के लिए ऐसे प्लेटफार्म होने चाहिए। सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि नौएडा सिटीजन फोरम द्वारा शहर के लोगों की जिन समस्याओं या जन हितैषी विषयों को उनके संज्ञान में लाया जाएगा उसका सांसद होने के नाते समाधान करवाया जाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। सामाजिक संस्थाओं का जनप्रतिनिधियों को बहुत सहयोग मिलता है। वह क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराने में मुख्य भूमिका निभाते हैं।
विधायक पंकज सिंह ने कहा की नौएडा सिटीजन फोरम समय-समय पर महत्वपूर्ण विषयों को उनके समक्ष रखता रहता है तथा इन समस्याओं के साथ उसका समाधान भी सुझाया जाता है जोकि अच्छी बात है।पंकज सिंह जी ने कहा कोई भी जनप्रतिनिधि अपने स्तर से तो हर संभव प्रयास करता है क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए लेकिन उस क्षेत्र के सामाजिक संस्थाओं का भी बहुत योगदान होता है क्षेत्र के विकास में यदि क्षेत्र के सामाजिक संगठन सक्रिय रहेंगे तो जनप्रतिनिधियों को भी काफी मदद मिलती है विकास कार्यों को करवाने में. श्रीमती विमला बाथम ने कहा कि नौएडा सिटीजन फोरम के रूप में एक अच्छा संगठन गठित किया गया है इसके पदाधिकारियों को मैं बरसों जानती हूं यह लोग हर वक्त क्षेत्र के नागरिकों के हितों के लिए प्रयासरत रहते हैं।
श्री आर०के० चतुर्वेदी जी ने कहा कि मुझे आज इस कार्यक्रम में आकर खुशी है संस्था के अधिकतर पदाधिकारी मेरे लंबे समय से परिचित हैं, यह लोग शहर के उत्थान में विशेष योगदान देंगे ऐसा मेरा विश्वास है। मेरा भी यथासंभव सहयोग फोरम को रहेगा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों का शॉल पहना कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ. विपिन कुमार गुप्ता, डॉ. त्रिलोकीनाथ गोविल, सलाहकार डॉ. एस. पी. जैन, चेयरमैन डॉ. पीयूष द्विवेदी, अध्यक्ष पी.एस. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल कुमार शर्मा, संजय बाली, मधु मेहरा, हरिदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष विनय शर्मा, इन्द्राणी मुखर्जी, विकास जैन, सेक्रेटरी जनरल प्रशान्त त्यागी, सचिव लीगल आर. एन. श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव मयंक पाण्डेय, अंकित अरोड़ा, वन्दना वत्स, गरिमा त्रिपाठी की उपस्थिति रही।
2,655 total views, 2 views today