स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में शहर को नम्बर वन के लिए नोएडा प्राधिकरण के सिविल विभाग ने कमर कसी,कार्यशाला में अहम फैसले
1 min readनोएडा, 4 दिसम्बर।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 3.00 लाख से 10.00 लाख तक की आबादी में नौएडा प्राधिकरण को चौथा स्थान तथा overall 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में प्रतिभाग किया जा रहा है तथा इस स्वच्छता प्रतियोगिता में नौएडा प्राधिकरण को प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य है। नौएडा प्राधिकरण को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान का लक्ष्य प्राप्त करने में सभी वर्क सर्किलों में कार्यरत स्टाफ की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में समस्त वर्क सर्किलों में कार्यरत स्टाफ को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नौएडा को प्रथम लक्ष्य प्राप्त कराने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने को प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्य महाप्रबन्धक राजीव त्यागी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सैक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्य महाप्रबन्धक के साथ-साथ, समस्त वर्क सर्किलों के वरिष्ठ प्रबन्धक, प्रबन्धक, सहायक प्रबन्धक एवं समस्त साइट स्टाफ उपस्थित हुए।
कार्यशाला में मुख्य महाप्रबन्धक राजीव त्यागी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नौएडा को प्रथम स्थान के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया गया तथा साइट स्टाफ को निम्नानुसार दायित्व निभाने हेतु टिप्स भी दिये गये :
1. कार्यक्षेत्र में बने सामुदायिक टॉयलेट एवं यूरिनल के 100मी0 के दायरे में कोई भी अतिक्रमण न हो
2. सभी सामुदायिक टॉयलेट एवं यूरिनल की सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखना तथा सफाई सन्तोषजनक न होने पर स्वास्थ्य विभाग के हैल्पलाइन पर तुरन्त इसकी सूचना देना।
3. समस्त सडकों, फुटपाथों एवं सैन्ट्रल वर्ज की निरन्तर निगरानी रखना। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई टूट फूट होती है, तो तुरन्त इसकी जानकारी सम्बन्धित अवर अभियन्ता / उच्च अधिकारियों को देते हुए मरम्मत की कार्यवाही कराना।
4. सडकों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाये।
5. वेन्डिंग जोन को व्यवस्थित रूप से लगाया जाना।
6. समस्त निर्माण कार्यों में एस0टी0पी0 के पानी का प्रयोग कराया जाये।
7. वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए निरंतर पानी का छिड़काव किया जाना
तथा छिडकाव में एस०टी०पी० के पानी का ही प्रयोग सुनिश्चित किया जाना।
8. कार्यस्थल पर जहां भी C&D वेस्ट दिखायी दें, इसकी जानकारी तुरन्त टोलफी नं० 1800-180-8695 पर देना।
9. इसके अतिरिक्त किसी भी समस्या एवं शिकायत हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दूरभाष नं० व जन स्वास्थ्य विभाग के Whatsapp No. 9717080605 & Toll free No. 1800-180-8695 एवं डोर टु डोर वेस्ट कलेक्शन (Toll free No. 1800-180-7995) पर जानकारी दी जा सकती है।
मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा सभी साइट स्टाफ को अपना शत प्रतिशत योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा सभी कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।
5,746 total views, 2 views today