मतदान के लिए जोनल व सेक्टर मैजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण, मतदान का समय एक घण्टे ज्यादा, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए तीसरी लाइन भी होगी
1 min readसेक्टर ज़ोनल मैजिस्ट्रेट को चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण
गौतमबुद्धनगर, 12 जनवरी।
गौतमबुद्धनगर जिले में सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 के लिए सेक्टर व ज़ोनल मैजिस्ट्रेट बनायें गए और अधिकारियों का चुनाव सम्बन्धी प्रशिक्षण गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में प्रारम्भ हुआ।
भारत निर्वाचन आयोग के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर और नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण शैलेंद्र भाटिया ने पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से चुनाव प्रबंधन सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया । उन्होंने बताया कि सेक्टर और ज़ोनल मैजिस्ट्रेट अपने अपने सेक्टर के सभी पोलिंग बूथों का भ्रमण अविलम्ब कर ले और आधारभूत आवश्यक सुविधाएँ रिटर्निंग अधिकारी की मदद से बूथों पर उपलब्ध कराए । बूथों का भ्रमण कर रूट चार्ट प्रमाणित करने के साथ साथ संवेदनशीलता भी देख कर उसकी रिपोर्ट प्रारूप पर रिटर्निंग अधिकारी को भेजे । श्री भाटिया ने मतदान के एक दिन पूर्व , मतदान के दिन और मतदान के समाप्ति पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । समय से मॉक पोल प्रारम्भ करके समय से मतदान प्रारम्भ करने पर ज़ोर दिया । ईवीएम मशीन के ख़राब होने की दशा में उन्हें बदलने के आयोग के नियम के बारे में अवगत कराया, साथ ही यह भी बताया की चुनाव प्रबंधन में पोलिंग बूथ और ज़िला प्रशासन के मध्य सबसे महत्वपूर्ण कड़ी सेक्टर मैजिस्ट्रेट है । श्री भाटिया ने बताया की गौतम बुद्ध नगर के तीन विधान सभाओं 61-नॉएडा, 62-दादरी व 63-ज़ेवर हेतु अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी , 21 जनवरी को नामांकन हेतु अंतिम तिथि, 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 27 जनवरी को नाम वापसी होगी । मतदान 10 फ़रवरी को होगा । इस बार कोविड की स्थिति के कारण 1 घंटे का मतदान बढ़ाया गया है तथा दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्राथमिकता पर तीसरी लाइन बनाने के निर्देश भी दिए गए है । वोटर गाइड और मतदाता सूचना पर्ची बाँटने के भी निर्देश दिए गए है । इस बार मॉक पोल वास्तविक मतदान प्रारम्भ होने से डेढ़ घण्टे पहले प्रारम्भ होगा। सभी मतदान स्थलों पर मतदान ईवीएम वीवीपीएटी से सम्पन्न होगा । प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय के कार्यों के बारे भी में विस्तार से बताया गया तथा विभिन्न प्रकार की मतदान सामग्रियों को प्राप्त करने और मतदान बाद उन्हें विभिन्न प्रकार के सांविधिक और असांविधिक लिफ़ाफ़ों में रखने का तरीक़ा भी समझाया गया ।
प्रशिक्षण के समय ज़िला पंचायत राज अधिकारी और पीओ डूडा उपस्थित रहे ।
1,881 total views, 2 views today