मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा,बसपा और कांग्रेस को सबक सिंडिकेट नाम दिया, तीनों ने यूपी को बंधक और बीमारू बनाया
1 min read
नोएडा, 5 फरवरी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री उप-नेता राज्यसभा श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी के नेतृत्व में जनाब सरफराज अली सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा (नोएडा महानगर) द्वारा गौतम बुद्ध नगर 5 फरवरी अल्पसंख्यक समाज की जन-चौपाल का कार्यक्रम किया, जिसमें नकवी जी ने यह कहा कि उत्तर प्रदेश में “सबक” (सपा बसपा कांग्रेस) सिद्दीपेट के दशकों की गलती को चुनावी लम्हों में “सबक” सिखाने का वक्त है ग्राम हल्द्वानी नोएडा में जन-चौपाल में किसानों, व ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि सबक सिंडिकेट ने पिछले 75 वर्षों में 60 वर्षों से ज्यादा समय अपने शासन में उत्तर प्रदेश के विकास से विश्वासघात किया बेहतरीन राज्य” को बीमारू राज्य” बना दिया था श्री नकवी जी ने कहा कि कपट और करप्शन की विरासत और दंगों और दबंगों की सियासत पर मोदी जी और योगी जी के युग ने विराम लगा दिया है ऐसे लोग फिर सबक सिंडिकेट सियासी सवारी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश की सुरक्षा समृद्धि सुशासन को बंधक बनाना चाहते हैं मोदी जी योगी जी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में कानून व्यवस्था बेहतर सड़क एवं अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, उद्योग-धंधे, स्वास्थ्य के क्षेत्र में रिकॉर्ड काम किए हैं कोरोना महामारी की चुनौतियों से राज्य मजबूती से लड़ा है करोड़ों लोगों का टीकाकरण हुआ है जहां 2017 से पहले सिर्फ 15 मेडिकल कॉलेज थे वहीं अब इनकी संख्या 59 हो गई है 2017 से पहले राज्य में 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे थे वहीं अब 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं मेट्रो रेल की सुविधा जो 2017 से पहले सिर्फ 2 शहरों में थी अब वह पांच शहरों में है और 5 अन्य शहरों में मेट्रो रेल का काम जारी है इन विकास कार्यों का समाज के सभी वर्गों का समान लाभ हो रहा है आप सभी से मेरी अपील है कि आने वाले 10 फरवरी को नोएडा के प्रत्याशी श्री पंकज सिंह जी को भारी मतों से वोट देकर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का कार्य करें इस कार्यक्रम के आयोजक जनाब सरफराज अली जी साथ में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब इरफान अहमद जी व नोएडा महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष एहसान खान जी, ग्राम प्रधान जनाब मुरसलीन साहब, जनाब रौनक अली, उस्मान प्रधान जी, अब्दुल हक, सोहेल खान, यूनुस अल्वी, इरफान अहमद ,सिजल खान, सलीम सिद्दीकी, शाहनवाज चौहान, इकरामुद्दीन ,गांव के प्रबुद्ध जन भारी संख्या में शामिल हुए।
6,361 total views, 2 views today