थाना सेक्टर 24 व 20 का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, लंबे समय से खड़े वाहनों के निस्तारण का निर्देश
1 min readनोएडा, 28 मार्च।
पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री राजेश एस द्वारा सेक्टर-24 व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री रणविजय सिंह द्वारा थाना सेक्टर-20 के कार्यालय के अभिलेखों, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क व हवालात का सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा थाना कार्यालय के सभी अभिलेखों व मालखाना का निरीक्षण कर गहनता से जांच पड़ताल की गई व कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों को अभिलेखों और माल के रख रखाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए काफी समय से थाना परिसर में खड़े वाहनों का निस्तारण कराने, बिल्डिंग की कुछ जगह से मरम्मत कराने, परिसर व हवालात के अंदर साफ-सफाई रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिसकर्मियों को अच्छा टर्न आउट रखने, थाने पर आने वाले लोगों से विनम्रतापूर्ण व्यवहार करने व ड्यूटी के प्रति सजगता एवं सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के बारे में भी जानकारी ली गई और थाना प्रभारी को सभी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से सही निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
6,666 total views, 2 views today