किसान व नौजवान मेरी प्राथमिकता -धीरेन्द्र सिंह, विधायक
1 min readजेवर, 22 जून।
किसान, जवान व नौजवान मेरी प्राथमिकता में है, नौजवानों को रोजगार व क्षेत्र की खुशहाली के लिए लगातार प्रयास जारी हैं उपरोक्त शब्द बुधवार 22 जून 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम मिर्ज़ापुर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन (कृषक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमन ठाकुर द्वारा एक सभा में उपस्थित किसानों व क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि किसान व नौजवान दोनों ही देश की जान है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी किसानों की बेहतरी के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। यहां के किसानों ने नौजवानों के भविष्य को देखते हुए अपनी जमीन एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए दी।
इस सभा में बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता श्री मदन चौहान व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री वीएस चौहान भी मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री देवेंद्र सिंह, मुकेश भगत जी, प्रशांत सिंह, उधम सिंह, मोहन सिंह, मनोज भाटी, ओमी सिंह, पूरन सिंह, ठाकुर विपिन सिंह, ठाकुर आनंद प्रकाश सिंह, श्री जयपाल सिंह, ठाकुर राहुल सिंह, सुरेश चंद्र शर्मा व राम सिंह नेताजी आदि लोग मौजूद रहे।
3,170 total views, 2 views today