नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: सेक्टर 20 की एक कोठी में आग लगी, फायर ब्रिगेड ने साहस कर 13 लोगों को बाहर निकाला, दो फायरकर्मी घायल

1 min read

नोएडा, 24 जून।

थाना सेक्टर-20 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 20 के डी ब्लॉक में एक प्रसिद्ध डॉक्टर के सी सूद के घर मे आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर फायरकर्मियों द्वारा अपनी जान पर खेलकर 13 लोगों की जान बचाई गयी। इस प्रयास में अग्निशमन विभाग के 2 फायरकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 24/06/2022 को सुबह 10ः22 बजे थाना सेक्टर-20 क्षेत्रांतर्गत डी-11, सेक्टर-20 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर तत्काल फायर यूनिट द्वारा घटनास्थल पर पहुंचा गया। घटनास्थल पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि आग डॉक्टर के.सी सूद के आवास में प्रथम तल पर लगी थी। पीवीसी की पैनलिंग, फाल्स सीलिंग व फर्नीचर के फोम इत्यादि के कारण मकान में भयंकर लपटों के साथ काला और घना धुआं फैला हुआ था। फायर यूनिट द्वारा तत्काल आग बुझाना आरंभ किया गया। उसी समय यह भी ज्ञात हुआ कि भवन के प्रथम और द्वितीय तल पर कुछ लोग फंसे हुए हैं। इन दोनों तलों पर पूरा धुआं भरा हुआ था। ऊपर जाने के लिए सीढ़ी में भी घना धुंआ भरा हुआ था, वहाँ ताप भी अत्यधिक था। ऐसी परिस्थितियों में ऊपर जाना असंभव सा प्रतीत हो रहा था, किन्तु फायर सर्विस की टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और कर्मठता का परिचय देते हुये ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट पहनकर पानी की बौछारों के बीच घने धुएं और ताप के बीच से होकर प्रथम और द्वितीय तल पर पहुंचकर बड़ी तत्परता से दोनों तलों पर आग में फँसे कुल 13 लोगों को आग व धुयें से सुरक्षित निकालते हुए, छत के माध्यम से पड़ोस की छत पर सीढ़ी लगाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुल चार फायर टेंडरों के माध्यम से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। घटनास्थल पर सीएफओ अरुण कुमार सिंह व थाना प्रभारी फेज-1 मौजूद थे। इस बड़ी अग्निदुर्घटना में डॉ0 के.सी. सूद, उनकी पत्नी, बहू, पोती सहित उनके कर्मचारीगण प्रथम और द्वितीय तल पर आग और धुयें में फंसे थे। डॉ0 के.सी.सूद द्वारा फायर सर्विस टीम की त्वरित कार्यवाही कर सभी को सुरक्षित बचाने की कार्यवाही पर न केवल धन्यवाद दिया गया अपितु भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।

अग्निशमन कार्य करते समय फायर सर्विस के दो कर्मचारियो (लीडिंग फायरमैन महिपाल सिंह व फायर मैन निज़ामुद्दीन)की धुंये व ताप की वजह से तबियत खराब होने पर उन्हें सेक्टर-26 स्थित अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए इनके साहस भरे कार्य की सराहना की गई एवं ज्वाइंट सीपी लव कुमार द्वारा अपोलो अस्पताल पहुंचकर भर्ती कर्मचारियों का कुशलक्षेम प्राप्त कर, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी।

 1,794 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.