ग्रेटर नोएडा : शादीशुदा मौसी को गला दबाकर मारने वाला बीटेक छात्र गिरफ्तार
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 15 जुलाई।
थाना बीटा-2 पुलिस ने अपनी रिश्ते की मौसी की हत्या करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व हत्या कर शव को छिपाने में प्रयुक्त 02 बैड सीट, 1 विछावन, 1 ऊनी चादर (कम्बल), 1 प्लास्टिक का बोरा व पतली रस्सी प्लास्टिक बरामद की गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 14/07/2022 को थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 479/22 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष रंजन पुत्र शंकर ठाकुर निवासी बाका, जिला बाका, बिहार वर्तमान पता सी-406, गामा-1, थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर को न्यू अशोकनगर, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल सी-406 गामा-1 से घटना में प्रयुक्त दुपट्टा व हत्या कर शव को छिपाने में प्रयुक्त 02 बैड सीट, 1 विछावन, 1 ऊनी चादर (कम्बल), 1 प्लास्टिक का बोरा, पतली रस्सी प्लास्टिक बरामद हुए है।
भाई-बहन बताकर रह रहे थे दोनो
मृतका पूजा भारती उर्फ अवनी रिश्ते में गिरफ्तार अभियुक्त आशीष रंजन की मौसी लगती थी। दोनों गामा-1 में किराये का कमरा लेकर मकान मालिक व पड़ौसियों को भाई बहन बताकर रह रहे थे, दोनो का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। अभियुक्त आशीष रंजन बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था जिसकी प्लेसमेंट के माध्यम से हैदराबाद में जॉब लग गयी थी। पूजा भारती अभियुक्त आशीष से शादी करना चाहती थी लेकिन आशीष की जॉब लगने के बाद से पूजा भारती उर्फ अवनी से शादी से इंकार करने लगा। चूंकि पूजा भारती पूर्व से ही शादीशुदा भी थी पति से विवाद होने पर आशीष रंजन के साथ रह रही थी। पूजा भारती ने इस बात पर कुछ दिनों से आशीष रंजन से अपने अवैध सम्बन्ध की बात समाज व परिवार में उजागर करने की लगातार धमकी दे रही थी जिस कारण अभियुक्त द्वारा गुस्से में आकर दिनांक 07.07.22 को दोपहर में मृतका पूजा भारती को गले में डाले दूपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी व शव को छुपाने के लिए बैडशीट व बिछावन में लपेटकर प्लास्टिक के कट्टे में रखकर शव को किसी अज्ञात स्थान पर डालने के लिए प्रतीक्षा में था लेकिन पड़ोसी आदि सभी होने के कारण शव को नही ले जा पाया एवं शव को बैड के नीचे खिसकाकर कमरा बंद करके अपने भाई के घर न्यू अशोकनगर दिल्ली में जाकर छुप गया। दिनांक 09.07.2022 को मकान मालिक द्वारा दी गयी सूचना पर घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 479/22 धारा 302/201 भादवि में पंजीकृत किया गया। अथक प्रयास व सर्विलांस व अन्य माध्यमों से घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.07.2022 को अभियुक्त को न्यू अशोकनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरण
आशीष रंजन पुत्र शंकर ठाकुर निवासी बाका, जिला बाका, बिहार वर्तमान पता सी-406, गामा-1, थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर को न्यू अशोकनगर, दिल्ली।
अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 479/2022 धारा 302/201 भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा
2.हत्या कर शव को छिपाने में प्रयुक्त 02 बैड सीट
3.1 विछावन
4.1 ऊनी चादर (कम्बल)
5.1 प्लास्टिक का बोरा
6.पतली रस्सी प्लास्टिक
4,014 total views, 2 views today