नोएडा : ग्रेंड ओमेक्स सोसाइटी में हंगामा करने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
1 min readनोएडा, 8 अगस्त।
थाना फेस-2 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी से रविवार 7 अगस्त की शाम को सूचना मिली कि कुछ लोग सोसायटी में अनाधिकृत तरीके से घुस गए हैं तथा सोसायटी के निवासियों के साथ कोई घटना कारित कर सकते हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना फेस 2 की पुलिस टीम मय पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो यह सामने आया कि 10 लोगों ने सोसायटी में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश किया था जिसमें से 06 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया तथा अन्य 04 लोग वहां से फरार हो गए। इस घटना का संज्ञान लेते हुए सभी के विरुद्ध मु0अ0सं0 338/2022 धारा 147,447,504,506,323,419,34,120B,332,353 IPC व आपराधिक कानून(संशोधन) अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत पंजीकृत कर उक्त 06 अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.नितिन त्यागी पुत्र नरेश त्यागी निवासी पंचवटी कालोनी, लोनी बार्डर, गाजियाबाद।
2.लोकेन्द्र त्यागी पुत्र अरविन्द त्यागी निवासी डबाना थाना निवाडी, मोदीनगर, गाजियाबाद।
3.राहुल त्यागी पुत्र अरविन्द त्यागी निवासी डबाना थाना निवाडी, मोदीनगर, गाजियाबाद।
4.चर्चिल राणा पुत्र राजवीर निवासी पतला निवाडी, मोदीनगर, गाजियाबाद।
5.प्रिंस त्यागी पुत्र प्रवीण त्यागी निवासी लोनी बसंत विहार, गाजियाबाद।
6.रवि पंडित पुत्र नवीन झा निवासी राम पार्क, लोनी, गाजियाबाद।
फरार अभियुक्तों का विवरण
1.अजित चौधरी पुत्र जयपाल निवासी ग्राम डबाना।
2.निशान्त त्यागी निवासी लोनी बार्डर, गाजियाबाद।
3.सचिन त्यागी निवासी लोनी, गाजियाबाद।
4.अंकुर मिश्रा
7,122 total views, 2 views today