नोएडा : ट्विन टावर के आसपास रहने वालों को 28 अगस्त को क्या करना है ? जरूर पढिये
1 min readनोएडा, 18 अगस्त।
भूखण्ड संख्या- जीएच-04, सैक्टर-93ए, नौएडा पर निर्मित ट्विन टावर्स के दिनांक 28.08.2022 को सुरक्षित ध्वस्तीकरण सुनिश्चित किये जाने हेतु Evacuation Plan तथा Exclusion Zone निर्धारित किये जाने के संबंध में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी) नौएडा की अध्यक्षता में दिनांक 18.08.2022 को प्राधिकरण बोर्ड रूम में बैठक आहूत की गयी । बैठक में नौएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक (नियोजन) तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।
बैठक में पुलिस विभाग, फायर विभाग, यातायात पुलिस के अधिकारियों के अतिरिक्त इम्राल्ड कोर्ट एवं एटीएस विलेज के ए.ओ.ए. द्वारा भी भाग लिया गया। मै0 सुपरटेक लि0 की ओर से श्री पी.के. गोयल एवं श्री डी. एस. पंवार द्वारा भाग लिया गया। मै० एडिफाईस इंजीनियरिंग की ओर से श्री उत्कर्ष मेहता एवं जेड डिमॉलिशन की ओर से Mr. Marthinus Botha द्वारा भाग लिया गया। Evacuation Plan तथा Exclusion Zone के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त निम्नलिखित निर्णय लिये गये:
1. इम्राल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज के फ्लैट धारकों द्वारा दिनांक 28.08.2022 को प्रातः 07.00 बजे अपने-अपने अपार्टमेन्ट्स खाली करने होगें ।
2. इम्राल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज का सिक्योरिटी स्टाफ दोपहर 12.00 बजे तक इन परिसरों की देखरेख के लिए रह सकता है, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ को भी दोपहर 12.00 बजे दोनों परिसर खाली करने होगें
3. इन दोनों सोसायटीज में रहने वाले निवासियों को अपने-अपने वाहन भी परिसर से निकालने होगें।
4. यदि किसी फ्लैट स्वामी के पास एक से अधिक वाहन है एवं परिसर के बाहर वाहन खड़े करने की व्यवस्था नही है, तो ऐसी स्थिति में प्राधिकरण द्वारा वाहनों को पार्क किये जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी।
5. दिनांक 28.08.2022 को ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के उपरान्त मै० एडिफाईस इंजीनियरिंग द्वारा clearance दिये जाने पर सायंकाल 04.00 बजे के उपरान्त फ्लैट स्वामी अपने-अपने फ्लैट में वापस आ सकते है।
6. सुरक्षित ध्वस्तीकरण हेतु ट्विन टावर्स के चारों ओर कुछ दूरी तक नागरिकों / वाहनों / जानवरों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा।
7. उत्तर दिशा में इम्राल्ड कोर्ट के सहारे निर्मित सड़क तक दक्षिण दिशा में दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रैस-वे की सर्विस रोड तक, पूर्व में सृष्टि तथा एटीएस विलेज के मध्य निर्मित सड़क तक तथा पश्चिम में पार्क से जुडे फ्लाई ओवर तक Exclusion Zone निर्धारित किया गया है।
8. दिनांक 28.08.2022 को दिन में 02:15 से 02:45 तक नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रैस-वे पर ट्रैफिक पूर्णतः बन्द रहेगा।
9. आपातकालीन सर्विसेस हेतु आवश्यक फायर टेन्डर, एम्बूलेन्स, आदि ट्विन टावर्स के सामने स्थित पार्क के पीछे निर्मित रोड़ पर खड़ी रहेंगी।
7,979 total views, 2 views today