नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने एसबीआई बैंक के जरिये महिलाओं व बच्चों के 45 खाते खुलवाए
1 min readनोएडा, 6 सितम्बर।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने नई डगर नया सफर परियोजना के अंतर्गत महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संदीप श्रीवास्तव, चीफ मैनेजर श्री शिशिर कुमार , मार्केटिंग हेड श्री अमरनाथ प्रसाद , एवं स्टारफिन के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर रवि शंकर पांडे एवं अवदेश यादव के अथक सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों के लगभग 45 निःशुल्क खाते खोले । संस्था की मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया दिल्ली के लोकल हेड ऑफिसर संजय सिंह ,राजेश कुमार एवं बी पी सिंह एवं नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की निदेशक वनीता भट्ट सोपोरी ने महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा योजनासे भी अवगत कराया और कार्यक्रम को सफल बनाने में जाकिर हुसैन और परवेज का विशेष योगदान रहा।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी के बताया कि अधिकांश महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है जिसके लिए संस्था इन महिलाओं को महिला कल्याण विभाग के सहयोग से अपनी परियोजना मायका के तहत सरकारी योजनाओ से भी अवगत करायेगी।
22,117 total views, 2 views today