कश्मीर से कन्याकुमारी तक सचिन पायलट देश मे युवाओं के आदर्श-रामकुमार तंवर
1 min read
सचिन पायलट जी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया: रामकुमार तंवर
नोएडा, 7 सितम्बर।
नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस व पूर्व केन्द्र मंत्री भारत सरकार श्री सचिन पायलट जी का 45 वाँ जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से मिठाई व लड्डू बाट कर नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर मनाया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि सचिन पायलट जी को देश में कश्मीर से कन्यकुमारी तक युवा अपना आदर्श मानते है।देश के हर कोने में श्री पायलट जी की एक जैसी लोकप्रियता है क्यूँकि श्री सचिन पायलट जी का पैतृक गाँव वेदपुरा है जो की गौतम बुध नगर में ही पड़ता है जिसके कारण इस जनपद में भी उनकी अच्छी खाशी लोकप्रियता है।आज जन्मदिन के अवसर पर लाखों देशवासियो ने श्री सचिन पायलट जी को शुभकामनाएँ व बधाई दी।आज इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,पीसीसी सदस्य देवेन्द्र भाटी,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,एसकेएस राणा,रामकुमार शर्मा,राजकुमार प्रथम,जितेन्द्र चौधरी,शाहिद खान,उषा देवी,रूबी चौहान,अवनीश तंवर,दुली तंवर,निशान्त नागर,शिव कुमार,धर्मेन्द्र गुर्जर,करण वर्मा,आदर्श कुमार,दीपकमल,नकुल चौहान,आदि कार्यकर्ता मोजूद थे।
15,855 total views, 7 views today