श्रीराम मित्र मंडल की रामलीला का भूमिपूजन 9 सितम्बर को होगा
1 min readनोएडा, 8 सितम्बर।
श्री राम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में आयोजित रामलीला मंचन का भूमि पूजन शुक्रवार 9 सितंबर को होगा।
आई 70 सेक्टर 9 नोएडा में श्री राम मित्र मंडल रामलीला की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता धर्मपाल गोयल अध्यक्ष और बैठक का संचालन महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने किया। बैठक में रामलीला मंचन एवं महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए श्री राम मित्र मंडल नोएडा के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को सुबह 10:30 बजे रामलीला मैदान सी 57 सेक्टर 62 नोएडा में श्री राम मित्र मंडल नोएडा द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव का भूमि पूजन होगा। पूजन के बाद मंच का निर्माण निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा रामलीला का मंचन 26 सितंबर को गणेश वंदना के साथ शुरू हो जाएगा और 6 अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ ही संपन्न हो जाएगा । 5 अक्टूबर को विजय दशमी महोत्सव एवं रावण दहन होगा। 30 सितंबर को श्री राम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी बैठक में सतनारायण गोयल अनिल गोयल मुकेश अग्रवाल पवन गोयल राजेंद्र गर्ग राजकुमार गुप्ता गौरव मेहरोत्रा बजरंग लाल गुप्ता मनोज शर्मा मुकेश गोयल संतोष त्रिपाठी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
19,961 total views, 2 views today