नोएडा : फोनरवा प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा से की मुलाकात

नोएडा, 13 मई।

फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सेक्टर-108 स्थित कार्यालय में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री राजीव नारायण मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान नोएडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि “गुड इवनिंग” कार्यक्रम को पुनः आरंभ किया जाए, जिसके तहत स्थानीय आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और निवासियों की पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित हों, जिससे संवाद और सहयोग बढ़े।

फोनरवा महासचिव श्री के.के. जैन ने बताया कि ऐसे संवाद कार्यक्रमों से आपसी समन्वय मजबूत होता है और इसका सीधा असर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सकारात्मक रूप में देखने को मिला है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर पुलिस आयुक्त श्री मिश्रा ने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग जल्द ही आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ संबंधित पुलिस अधिकारियों की बैठकें आयोजित करेगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कानून व्यवस्था और ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ उनके समाधान हेतु आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि व्यवहारिक सुझाव भी दें, जिससे समस्याओं का स्थायी समाधान संभव हो सके।

इस अवसर पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी ,अशोक मिश्रा ,कोषाध्यक्ष पवन यादव , एडवोकेट लाट साहब लोहिया, हिरदेश गुप्ता तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *