ग्रेटर नोएडा, 13 मई।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कम्पनी की कन्टेनर गाड़ी से लगभग ढाई करोड़ कीमत के 603 मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के 3 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से लगभग 603 मोबाइल फोन व अवैध शस्त्र बरामद किये गए हैं।
घटना/ कार्यवाही का विवरण-
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के अनुसार 8 अप्रैल 2025 को कन्टेनर संख्या DL 01 LAL 2346 में से VIVO ब्रान्ड के न्यू मोबाइलों को चोरी करने वाले 1.अरविन्द दुबे पुत्र राजकिशोर दुबे 2. अभिषेक चौहान पुत्र सुधीर सिंह 3. सिमरन सैठी पुत्र स्व0 प्रीतम सिंह को दिनांक 11.05.2025 को ग्राम झट्टा रेलवे अण्डरपास के पास थाना नॉलेजपार्क क्षेत्र से मय चोरी के 603 मोबाइल फोन मय एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल फोन चोरी की घटना के संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर मु0अ0सं0 85/2025 धारा 306 बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर धारा 61(2)/317(2) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 101 /2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभिषेक चौहान पंजीकृत किया गया है।
अपराध करने का तरीका-
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के अनुसार कन्टेनर गाड़ी कम्पनियों से मोबाइल फोन लेकर रवाना होती थी तो गाड़ी का ड्राईवर अभियुक्तों से सांठ-गांठ करके गाड़ी से मोबाइल फोन के कुछ कारटून चोरी करके सील बदल दिया करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.अरविन्द दुबे पुत्र राजकिशोर दुबे निवासी कडक्का थाना राजेपुर जिला फर्रूखाबाद।
2. अभिषेक चौहान पुत्र सुधीर सिंह निवासी ग्राम नगला फरीद थाना कोतवाली देहात जिला एटा।
3. सिमरन सैठी पुत्र स्व0 प्रीतम सिंह निवासी डब्ल्यू जेड 66 श्यामनगर एक्सटेंशन थाना तिलकनगर नई दिल्ली।