नोएडा, 17 जून।
नोएडा के विधायक श्री पंकज सिंह ने मंगलवार को सौहरखा कुश्ती अखाड़े के उन पहलवानों को बधाई दी, जिन्होंने हाल ही में स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया। पदक विजेताओं में पहलवान वैष्णवी यादव, लक्की यादव और टाइगर पहलवान शामिल हैं। विधायक ने पहलवानों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक पंकज सिंह ने कहा, “कुश्ती केवल एक खेल नहीं, बल्कि हमारी परंपरा, संस्कृति और माटी से जुड़ी एक जीवंत विरासत है। इसे संरक्षित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ खेल मैदानों और अखाड़ों का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया।
नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा) के अध्यक्ष डॉ. रंजन तोमर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों की कमी एक बड़ी चुनौती है। उनकी टीम खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ मिलकर इन समस्याओं को दूर करने के लिए प्राधिकरण और अन्य स्तरों पर लगातार प्रयास कर रही है।
सौहरखा कुश्ती अखाड़ा के संचालक और कोच इंद्रजीत पहलवान ने बताया कि अखाड़े में मेट हॉल की कमी के कारण गर्मी और बरसात में अभ्यास करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने प्राधिकरण से कई बार मेट हॉल बनवाने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
विधायक पंकज सिंह ने इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि वह प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। इस मौके पर सोरखा जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री रवि यादव और नोवरा के महासचिव श्री पुनीत राणा भी उपस्थित रहे।