नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 तक एक्सपो सेंटर में होगा। इस आयोजन की तैयारियों और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। उन्होंने सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन, पार्किंग, वीवीआईपी मूवमेंट और स्टॉल प्रबंधन की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए।
खास तौर पर वीवीआईपी आगमन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आगंतुकों और प्रतिभागियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, सूचना केंद्र और वॉलंटियर टीम की व्यवस्था की जाए। सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ समयबद्ध तरीके से तैयारियां पूरी करने को कहा, ताकि आयोजन को सफल बनाकर उत्तर प्रदेश की छवि को वैश्विक स्तर पर और मजबूत किया जा सके।
बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव, चेयरमैन आईईएमएल डॉ. राकेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र कुमार भाटिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सीईओ आईईएमएल सुदीप सरकार सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।