घायल बदमाशों की पहचान भारत सिंह (22 वर्ष, निवासी चंदौली, थाना हरेला, जिला महोबा, हाल निवास शैलेश भाटी का मकान, ग्राम एच्छर, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर) और आदेश कुमार (22 वर्ष, निवासी पटेल नगर, थाना मेडिकल, मेरठ) के रूप में हुई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान तीसरे बदमाश कुनाल (21 वर्ष, निवासी ग्राम नंगलिया, थाना नरसेना, जिला बुलंदशहर, हाल निवास म्यू-2, ब्लॉक 217, सेक्टर जी-3, ग्रेटर नोएडा, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर) को भी गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की किआ सोनेट कार (थाना बिसरख क्षेत्र से चोरी), डेल्टा-2, थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी की गई टोटियाँ व अन्य सामान, 6,000 रुपये नकद, तीन .315 बोर तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए।अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
- आदेश कुमार: इस अभियुक्त के खिलाफ गौतमबुद्धनगर और मेरठ में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, और अन्य गंभीर धाराएँ शामिल हैं। इनमें थाना बीटा-2, बिसरख, सूरजपुर, मेडिकल कॉलेज मेरठ, सरधना मेरठ, और सिविल लाइंस मेरठ में दर्ज मामले शामिल हैं।
- भारत सिंह: इस अभियुक्त के खिलाफ गौतमबुद्धनगर में छह मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, और आबकारी अधिनियम के तहत अपराध शामिल हैं।
- कुनाल: इस अभियुक्त के खिलाफ गौतमबुद्धनगर में पाँच मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आपराधिक साजिश, और अन्य अपराध शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है, और उनके आपराधिक इतिहास की गहन जाँच जारी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी प्रभावी कार्रवाइयाँ भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।