नोएडा :एमिटी विश्वविद्यालय में फाइनल वर्ष के नए सत्र का शुभारंभ, ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम आयोजित

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
एमिटी विश्वविद्यालय में फाइनल वर्ष के छात्रों के नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ ‘दीक्षारंभ’ छात्र ओरियंटेशन कार्यक्रम के साथ हुआ। परंपरा के अनुसार, सत्र की शुरुआत वाइस चांसलर बलविंदर शुक्ला, एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर गुरिंदर सिंह और एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डब्लू सेल्वामूर्ती ने सैकड़ों छात्रों के साथ हवन कर की।

वाइस चांसलर बलविंदर शुक्ला ने कहा कि एमिटी में प्रत्येक कार्य की शुरुआत हवन के साथ होती है, जो ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष अशोक चौहान के मार्गदर्शन में एमिटी प्रत्येक छात्र को सफलता की कहानी बनाने और उनके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम छात्रों को न केवल सफल पेशेवर, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाला जिम्मेदार नागरिक बनाने पर ध्यान देते हैं।
ग्रुप वाइस चांसलर गुरिंदर सिंह ने प्रार्थना की शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों की प्रार्थनाएं छात्रों को जीवन में ऊंचाइयां छूने में मदद करती हैं। उन्होंने बताया कि एमिटी वैश्विक स्तर के संस्थानों से जुड़ा है, जहां छात्र दीर्घ और लघु अवधि के पाठ्यक्रमों के माध्यम से वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित हो सकते हैं। छात्रों को हमेशा उत्कृष्टता की भावना बनाए रखनी चाहिए।

‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम में संस्थानों के प्रमुखों और प्रोग्राम लीडर्स ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 का रोडमैप, इंटर्नशिप परिणाम, प्लेसमेंट योजनाएं, संस्थागत कैलेंडर, क्लब-समितियों और अंतर-संस्थान प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। उद्योग विशेषज्ञों द्वारा विशेष सत्र भी आयोजित किया गया।कार्यक्रम में एडिशनल प्रो वाइस चांसलर संजीव बंसल, चंद्रदीप टंडन, सुनिल खत्री, एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डी के बंधोपाध्याय और के एम सेानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *