नोएडा: एमिटी की 26वीं अंतर संस्थान खेल प्रतियोगिता ‘संगठन 2025’ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
एमिटी विश्वविद्यालय में चल रही 26वीं अंतर एमिटी संस्थान खेल प्रतियोगिता ‘संगठन 2025’ के समापन समारोह की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के चांसलर डॉ. अतुल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डॉ. असीम चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय चौहान, एमिटी के स्ट्रैटजिक ऑपरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमोल चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में एमिटी ताशकंद कैंपस, विभिन्न एमिटी विश्वविद्यालय कैंपस, एमिटी बिजनेस स्कूलों और एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिक्षा में खेल और संस्कृति की भूमिका पर जोर

संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार चौहान ने संबोधन में कहा, “आधुनिक शिक्षा केवल अकादमिक तक सीमित नहीं है। यह व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, संचार कौशल और नवाचार जैसे गुणों को विकसित करने पर केंद्रित है। एमिटी में हम छात्रों को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करते हैं।”
चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने कहा, “खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों में आवश्यक कौशल विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। खेल कभी शिक्षा में बाधा नहीं बनता, बल्कि आशावादी दृष्टिकोण और सकारात्मक प्रतिस्पर्धी भावना प्रदान करता है।”
डॉ. असीम चौहान ने जोड़ा, “एमिटी में नियमित सांस्कृतिक, खेल और सह-शैक्षिक आयोजन छात्रों में टीमवर्क और कार्य के प्रति समर्पण जैसे गुण पैदा करते हैं। ये कार्यक्रम उत्साह भरते हैं और दिनचर्या में मधुरता लाते हैं।”

वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, “शिक्षा के साथ खेल और संगीत जीवन का अभिन्न अंग हैं। छात्रों की प्रस्तुतियों ने साबित किया कि एमिटी के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अग्रणी हैं।”

इस अवसर पर विभिन्न एमिटी परिसरों के अधिकारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।समापन और पुरस्कार वितरण कललगभग एक महीने चली खेल प्रतियोगिताओं के विजेता टीमों और छात्रों को कल, 29 अक्टूबर 2025 को एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा कैंपस में आयोजित संस्थापक दिवस समारोह में डॉ. अशोक कुमार चौहान द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। ‘संगठन 2025’ ने छात्रों के सर्वांगीण विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *