ग्रेटर नोएडा : परीचौक की जर्जर हालत सुधारने को एक्टिव सिटीजन टीम ने सीईओ को भेजा पत्र

ग्रेटर नोएडा, 18 मार्च।

एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा शहर की पहचान ‘परी चौक’ की जर्जर हालत होने के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर इसकी हालत सुधारने की मांग की है।
टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने अपने पत्र मे कहा है कि ग्रेटर नोएडा शहर की पहचान परी चौक जिसकी स्थिति बद से बदतर हो रही है पिछले 15-20 दिन पहले किसी गाड़ी से यहां की दीवारें/रैलिंग टूट गई थी जो आज भी ऐसे ही टूटी पड़ी है। घास सूख रही है पानी में काई लग गई है दीवारों पर काली फंगस निकल रही है फव्वारे बंद पड़े है जगह-जगह पत्थर टूटे हुए हैं परियों के स्टैचू भी जर्जर अवस्था में है परी चौक गोल चक्कर के आसपास लगे गमले भी टूटे हुए हैं।
जबकि यहां ग्रेटर नोएडा शहर में माननीय प्रधानमंत्री जी,मुख्यमंत्री जी एवं नेता व अभिनेताओं लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, दिल्ली, हरियाणा, मथुरा एवं अन्य दूर-दराज से लोगों का आवागमन बना रहता है। उसके बाबजूद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का ध्यान बिल्कुल भी नहीं है।
लाखों करोड़ों रुपए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण परी चौक के नाम पर फाइलों में तैयार करता है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ काम नहीं होते। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एवं एसीईओ लक्ष्मी मैम से निवेदन है कि ग्रेटर नोएडा की पहचान ‘परी चौक’ की रिपेयरिंग एवं डेटिंग, पेंटिंग फव्वारे चालू करवाए जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *