ग्रेटर नोएडा में 14 जलाशयों की सफाई का कार्य पूरा, अभियान जारी

ग्रेटर नोएडा, 11 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भूमिगत जलाशयों की सफाई अभियान में जुटा है। बीते माह शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 14 जलाशयों की सफाई पूरी हो चुकी है, जबकि 5 जलाशयों की सफाई बाकी है। प्राधिकरण ने 6 जुलाई तक सभी जलाशयों की सफाई पूरी करने का लक्ष्य रखा है।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर जल विभाग ने सफाई के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी किया है, जिसे प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। मंगलवार को एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सफाई कार्य की प्रगति की समीक्षा की और तय समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सफाई के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में पानी का प्रेशर कम हो सकता है, जिसके लिए प्राधिकरण ने टैंकरों की व्यवस्था की है। निवासी पानी की दिक्कत होने पर प्राधिकरण द्वारा जारी नंबरों (7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100, 8859285804) पर संपर्क कर टैंकर मंगा सकते हैं।
शेष जलाशयों की सफाई का शेड्यूल:
  • 13-15 जून: सेक्टर म्यू-1 ईडब्ल्यूएस सोसाइटी
  • 17-19 जून: सेक्टर 36 और 37
  • 22-24 जून: गामा 1, 2, बीटा 1, 2
  • 26-28 जून: अल्फा 1 और 2
  • 30 जून-2 जुलाई: डेल्टा 1, 2, 3
  • 4-6 जुलाई: ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
प्राधिकरण का यह प्रयास शहरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *