नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

खास खबर : यमुना प्राधिकरण की अनूठी पहल, भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान और भूमिहीन के युवाओं को रोजगार के लिए रोजगार पोर्टल किया शुरू

जेवर, 18 मार्च।

यमुना प्राधिकरण ने मंगलवार को अनूठी पहल करते हुए अधिसूचित ग्रामों के किसानों के बच्चों और उन ग्रामों के भूमिहीन किसान और उन पर आश्रित बच्चों को रोजगार दिलवाए जाने के लिए रोजगार पोर्टल शुरू किया है।

उल्लेखनीय है कि 20 दिसंबर 2024 को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित ग्रामों के किसान मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मिले थे, जहां मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह व अन्य उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रभावित किसानों के बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय बच्चों को रोजगार दिए जाने की व्यवस्था करे।
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने विधानसभा के बजट सत्र में भी स्थानीय नौजवानों को रोजगार का मुद्दा सदन में उठाया था।
उसी क्रम में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के युवाओं का डाटा बेस तैयार करने के लिए जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह की पहल पर मंगलवार 18 मार्च 2025 को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभागार कक्ष में रोजगार पोर्टल लॉन्च किया गया। इस पोर्टल का मकसद युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराना है।

इस पोर्टल का यूआरएल https://hrc.medhajnews.in/jobseeker/index.php है। इस पोर्टल का मकसद कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना और योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिन किसानों ने इस प्रदेश और इस जनपद के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए अपनी जमीनें दी हैं, उन किसानों के बच्चों को रोजगार मुहैया करने की दिशा में, यह पहल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय किसानों के बच्चों को कौशल और दक्षता के आधार पर चयनित कर, शीघ्र उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। हम इस क्षेत्र को विकसित और जेवर को इस प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनाने का काम ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम जनता की जिंदगी बनाने की भी आधारशिला रख रहे हैं, जिससे नौजवानों को रोजगार मिल सके, उसके लिए हमेशा प्रयास जारी रहेंगे।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह ने कहा कि जिन किसानों की जमीनों पर आज उद्योग धंधे स्थापित हो रहे हैं, इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उन किसानों के बच्चों को जीवन यापन हेतु रोजगार उपलब्ध कराएं।
इस रोज़गार पोर्टल को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भर सकते हैं साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन भी फॉर्म जमा किए जाने की व्यवस्था भी रोजगार पोर्टल में की गई है।
रोजगार पोर्टल के शुभारंभ के मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कपिल सिंह व नगेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह, श्री शैलेंद्र भाटिया, जनरल मैनेजर श्री राजेंद्र भाटी, डीजीएम श्री वीरेंद्र सिंह आदि अनेकों अधिकारी भी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *