नोएडा, 24 मार्च।
नोएडा प्राधिकरण में नालियों को ढकने के लिए सप्लाई किये गए एफआरसी कवर की क्वालिटी घटिया पाए जाने पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने कॉन्ट्रेक्टर पर कार्रवाई की है। इसके लिए कॉन्ट्रेक्टर फर्म एनएसजी बिल्डर पर 10 लाख का जुर्माना और दो साल के लिए उक्त फर्म को काली सूची में डाला गया है। इस अवधि में उक्त कंपनी काम नही कर सकती।
उल्लेखनीय है कि सैक्टर-15 में नालियों पर एफ.आर.सी. कवर रखने से सम्बन्धित कार्य दिनांक-19 दिसम्बर 2022 को पूर्ण किया गया था। स्थल से ड्रेन कवर का नमूना एकत्रित कर लोड टेस्ट किये जाने पर उक्त कवर की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं पायी गयी। इसके अतिरिक्त लगाये गये कवर्स की संख्या भी कुछ स्थानों पर कम पायी गयी। कार्य गुणवत्ता निम्नस्तरीय होने के कारण संविदाकार पर रू0 10.00 लाख की पेनल्टी अधिरोपित किये जाने एवं अनुबन्ध में प्रावधानित सम्पूर्ण कार्यस्थल पर समस्त एफ.आर.सी. कवर को बदलकर मानकों के अनुरूप नये एफ.आर.सी. कवर लगवाये जाने एवं संविदाकार मैसर्स एन.एस.जी. बिल्डर्स को प्राधिकरण में 02 वर्ष हेतु काली सूची में डालने की कार्यवाही की गई है।