प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई: नगली वाजिदपुर और हाजीपुर में बहुमंजिला भवनों को किया सील
नोएडा, 02 जून।
नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए वर्क सर्किल 8, 9 और भूलेख विभाग की संयुक्त टीम ने प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से नगली वाजिदपुर और हाजीपुर में अवैध रूप से बन रहे बहुमंजिला भवनों को सील कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण की बिना अनुमति और बिना नक्शा पास किए गए निर्माण कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए की गई।
वर्क सर्किल 9 के अंतर्गत ग्राम नगली वाजिदपुर में खसरा नंबर 168, 197, 204, 188 और 72, तथा वर्क सर्किल 8 के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर में खसरा नंबर 237 पर अवैध निर्माण किए जा रहे थे। प्राधिकरण ने इन अतिक्रमणकर्ताओं को कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया। परिणामस्वरूप, प्राधिकरण ने इन निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया। जल्द ही इन अवैध निर्माणों को नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रस्तावित है।
जन जागरूकता के लिए सील किए गए भवनों पर “यह बिल्डिंग अवैध है” अंकित किया गया है। प्राधिकरण ने आम जनता को चेतावनी दी है कि उक्त खसरा नंबरों की भूमि या भवनों को खरीदने-बेचने से बचें, क्योंकि यह भूमि प्राधिकरण के नियोजित विकास कार्यों के लिए अधिसूचित है। प्राधिकरण ने भूमाफियाओं के झांसे में न आने की सलाह दी है।
यह कार्रवाई प्राधिकरण के नियोजन और वैधानिक प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।