ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पुलिस टीम कच्ची सड़क के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय तेज गति से भागने की कोशिश की।पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने रास्ता बंद होने पर गाड़ी छोड़कर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरा साथी कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार घायल बदमाशों की पहचान जियाउल्लाह उर्फ हैदर (27 वर्ष), मूल निवासी: ग्राम छोटा चन्दमोहन, थाना कुंडवाचैदपुर, जिला मोतिहारी (बिहार), वर्तमान पता: ग्राम नंगला चरणदास, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर और अमन गुप्ता (24 वर्ष), मूल निवासी: मोहल्ला बालकिशन अलीगंज, थाना अलीगंज, जिला एटा, वर्तमान पता: शालीमार गार्डन, थाना शालीमार गार्डन, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई। उनके तीसरे साथी नसीम अली उर्फ रियाज (23 वर्ष), मूल निवासी: ग्राम अर्जुनी सिमरई, थाना राजा का रामपुर, जिला एटा, वर्तमान पता: ग्राम हल्दोनी, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्ध नगर को कॉम्बिंग के दौरान दबोचा गया। इनके कब्जे से एक अर्टिगा टैक्सी (रजि. नंबर UP84AT5595),3 अवैध तमंचे (.315 बोर),3 जिंदा कारतूस ,3 खोखा कारतूस, नकद 6500 रुपये,1 मोबाइल फोन,1 एटीएम कार्ड और 1 पैन कार्ड के साथ अन्य लूट का सामान बरामद किया गया।
पुलिस की

पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने कबूल किया कि वे अर्टिगा टैक्सी में सवारियां बैठाकर उन्हें लूटते थे। भोली-भाली यात्रियों को निशाना बनाकर मोबाइल और नकदी छीन लेते थे। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है। घायल दोनों बदमाशों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा पुलिस की सतर्कता और अपराध पर कड़ी नकेल कसने का स्पष्ट संकेत है। ऐसे लूट के गिरोह अब पुलिस के रडार पर हैं।
पुलिस की


पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने कबूल किया कि वे अर्टिगा टैक्सी में सवारियां बैठाकर उन्हें लूटते थे। भोली-भाली यात्रियों को निशाना बनाकर मोबाइल और नकदी छीन लेते थे। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है। घायल दोनों बदमाशों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा पुलिस की सतर्कता और अपराध पर कड़ी नकेल कसने का स्पष्ट संकेत है। ऐसे लूट के गिरोह अब पुलिस के रडार पर हैं। ![]()
