नोएडा में प्रो रेसलिंग लीग (PWL) सीजन-5 का धमाकेदार आगाज: 1.5 करोड़ की इनामी राशि के लिए मैट पर होगा रोमांचक संघर्ष

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा इंडोर स्टेडियम में चल रही प्रो रेसलिंग लीग (PWL) 2026 (सीजन-5) को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। शनिवार को नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीग आयोजकों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर नोएडा सिटीजन फोरम की कार्यकारी अध्यक्ष एवं लीग आयोजक शालिनी सिंह ने बताया कि यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी-आधारित कुश्ती प्रतियोगिता है, जो 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और 1 फरवरी तक चलेगी। फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को होगा।
शालिनी सिंह ने कहा, “भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के नेतृत्व में यह लीग भारतीय कुश्ती के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह अब तक का सबसे बड़ा और अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्करण है। पहली बार जापान के विश्वस्तरीय पहलवान भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिससे लीग को वैश्विक पहचान मिली है।”इस सीजन में कुल 17 देशों के पहलवान शामिल हैं, जिनमें भारत, ईरान, अजरबैजान, मंगोलिया, जापान, पोलैंड, कनाडा, जॉर्जिया जैसे प्रमुख कुश्ती राष्ट्र शामिल हैं। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा मान्यता प्राप्त यह लीग ओलंपिक-स्टाइल कुश्ती के नियमों पर आधारित है।
इस स्पर्धा में छह फ्रेंचाइजी टीमें खिताब के लिए आमने-सामने हैं:

  • टाइगर्स ऑफ मुंबई डेंगल्स
  • महाराष्ट्र केसरी
  • यूपी डोमिनेटर्स
  • पंजाब रॉयल्स
  • हरियाणा थंडर्स
  • दिल्ली डेंगल वॉरियर्स

इनामी राशि:

  • विजेता टीम: 1.5 करोड़ रुपये
  • उपविजेता: 75 लाख रुपये
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: 2.5 लाख रुपये
  • डेली प्लेयर ऑफ द मैच: 50,000 रुपये
  • फाइटर ऑफ द मैच: 25,000 रुपये

फॉर्मेट में बदलाव के साथ लीग और भी प्रतिस्पर्धी बनी है। राउंड-रॉबिन लीग स्टेज में 15 मैच होंगे, टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, और फाइनल 1 फरवरी को होगा।

विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा, “प्रो रेसलिंग लीग 2026 न केवल भारतीय कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि नोएडा को वैश्विक खेल आयोजनों का केंद्र बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।”प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोएडा सिटीजन फोरम के महासचिव प्रशांत त्यागी, अविनाश सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. एस.पी. देशवाल, लीग आयोजक अखिल गुप्ता और चेयरमैन दयान फारूखी भी मौजूद रहे।
खेल प्रेमी इस रोमांचक लीग को Sony Ten 4 और Sony Ten 5 पर लाइव देख सकते हैं, जबकि Sony LIV पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है। नोएडा में रोजाना मैट पर दमदार कुश्ती का तड़का लगेगा!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *