गौतमबुद्धनगर में संपूर्ण समाधान दिवस: तीनों तहसीलों में 161 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण
नोएडा के प्रसिद्ध हास्य कवि बाबा कानपुरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित
नोएडा में मदर डेयरी के फल-सब्जी आउटलेट्स पर संकट: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से तीसरे दिन भी सप्लाई चेन ठप
ब्रेकिंग न्यूज़: डीएनडी से नोएडा स्टेडियम तक का प्रमुख रूट प्रभावित: 17 और 18 जनवरी की रातों में सेक्टर-4 और 19 के बीच यू-टर्न बंद, लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
नोएडा: एम.पी.-3 मार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए सीईओ ने किया स्थल निरीक्षण, 10 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी

गौतमबुद्धनगर में संपूर्ण समाधान दिवस: तीनों तहसीलों में 161 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर निस्तारण

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जनता की समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर की तीनों तहसीलों जेवर, दादरी और सदर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 161 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तहसील जेवर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का स्थलीय सत्यापन कर समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाला निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।तहसील जेवर में कुल 60 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन जनता की समस्याओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए प्रत्येक शिकायत का निस्तारण पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को स्वयं मौके पर जाकर जांच करने और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को बाल विवाह रोकथाम एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से सभी ने संकल्प लिया कि समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं सशक्त समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान दिया जाएगा।
अन्य तहसीलों का विवरण

  • तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी (भू-अर्जन) बच्चू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 5 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनका सभी का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
  • तहसील दादरी में उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा की अध्यक्षता में 96 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी रजनीकांत मित्तल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, डिप्टी कलेक्टर विवेक भदौरिया, तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा, नायब तहसीलदार अजेंद कुमार तोमर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस जैसे कार्यक्रम जनता और प्रशासन के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत करते हैं। प्रशासन प्रतिबद्ध है कि हर शिकायत का समय पर और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *