नोएडा: भाजपा के SIR अभियान को तेज करने के लिए विधायक पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिया “फुल स्पीड” का मंत्र

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर ने गुरुवार को सेक्टर-116 स्थित जिला कार्यालय में SIR (सदस्यता, इकाई, रचना) अभियान की बड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में नोएडा के विधायक एवं प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए, जबकि जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने अध्यक्षता की।

विधायक पंकज सिंह ने सभी मंडलों से अब तक हुए कार्यों का बारीकी से रिव्यू लिया और शेष लक्ष्यों को आगामी दिनों में तेज गति से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “यह SIR अभियान सिर्फ भाजपा का नहीं, बल्कि पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का सामूहिक संकल्प है। इसलिए हर कार्यकर्ता पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ मैदान में डट जाए।”

जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने कार्यकर्ताओं को अगले 4-5 दिनों में “फुल स्पीड” से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से अपील की कि वे अपने-अपने मंडलों में रहकर अभियान की हर गतिविधि पर सीधी नजर रखें और किसी भी स्तर पर सुस्ती न बरती जाए।

बैठक में सभी 10 मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं में अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।भाजपा नेताओं ने दावा किया कि नोएडा महानगर SIR अभियान में प्रदेश में अव्वल स्थान की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है और जल्द ही नए सदस्यता एवं सक्रिय सदस्यों के लक्ष्य को पार कर लेगा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *