नोएडा मीडिया क्लब ने दो वरिष्ठ पत्रकारों का मनाया जन्म दिन

नोएडा ( नोएडा ख़बर )

नोएडा मीडिया क्लब में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चंदेल का जन्मदिन मनाया गया। मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के नेतृत्व में बुधवार को शहर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चंदेल का जन्मदिन मनाया गया,दोनों वरिष्ठ पत्रकार लंबे समय से विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं दें रहें हैं।

मीडिया क्लब में हुए कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा दोनों वरिष्ठ साथियों का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया,सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ देकर दोनों का स्वागत किया गया जिसके पश्चात केक काट कर दोनों वरिष्ठ साथियों की अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर दोनों वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने सभी का धन्यवाद अदा किया।

कार्यक्रम के दौरान नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन एवं नोएडा मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष अमित चौधरी, महासचिव जयप्रकाश सिंह, सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स,मुखराम सिंह,वीरेंद्र मलिक,अरुण सिन्हा,संतोष सिंह,विनोद राजपूत,संगीता चौधरी,सुमन चौधरी,प्रिया राणा,मनोहर त्यागी, हिमांशु शुक्ला,पवन त्रिपाठी,विजय गौड़,संदीप गर्ग,निशांत शर्मा, मुकेश गुप्ता,राजकुमार चौधरी,श्रीकांत सिंह, अकरम चौधरी आदि मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *