नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने ग्राम सदरपुर का किया दौरा, कई समस्याओं के निराकरण के दिए सख्त निर्देश
नोएडा: एमिटी विश्वविद्यालय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन: छात्रों के लिए सुविधाजनक पहल
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ‘सुवास प्रकोष्ठ’ पहल: अब सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले हिंदी में पढ़ें, गौतमबुद्ध नगर में जागरूकता शिविर आयोजित
ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्रेम में युवती की निर्मम हत्या, दुर्घटना का दिखाया रूप; पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अंकित कुमार घायल, गिरफ्तार
नोएडा मेट्रो कैलेंडर विवाद: IAS महेंद्र प्रसाद NMRC से हटाए गए, अब नोएडा प्राधिकरण से भी ट्रांसफर, लखनऊ अटैच

स्पेशल स्टोरी : दिल्ली मेट्रो की 5 वें चरण में नोएडा के यात्रियों को सौगात, तुगलकाबाद और साहिबाबाद से भी जोड़ेगी, मयूर विहार फेज तीन तक भी विस्तार

विनोद शर्मा

नई दिल्ली/नोएडा, 31 मार्च।

अगर नोएडा में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ना होती तो अब तक नोएडा- ग्रेटर नोएडा दादरी तक दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ गए होते।  जैसा कि हरियाणा में बल्लभगढ़ तक मेट्रो से जुड़ चुका है और विस्तार योजना के तहत पलवल से जोड़ने की तैयारी है।

इसी तरीके से द्वारका से उद्योग विहार गुरुग्राम तक भी मेट्रो को कनेक्ट किया जा रहा है इसके बावजूद भी दिल्ली मेट्रो रेल नोएडा को कनेक्ट करने के कई प्रयास कर रही है और इसी प्रयास में जो नई विस्तार योजना आई है उसमें नोएडा को साहिबाबाद से सीधे जोड़ा जाएगा और इसके अलावा नोएडा को तुगलकाबाद से सेक्टर 142 तक जोड़ा जाएगा। इससे नोएडा और दिल्ली के बीच आने जाने के चार रास्ते होंगे और पांचवा रास्ता मयूर विहार फेस 3 से जुड़ेगा।

इससे नोएडा की अधिकांश जनता को फायदा मिलेगा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दिल्ली एनसीआर में नेटवर्क के विस्तार के लिए फेज 5 की योजना पर काम शुरू कर दिया है या दिल्ली एनसीआर में परिवहन व्यवस्था को और भी मजबूत करेगा फेज 5 के तहत 18 कॉरिडोर प्रस्तावित है खास बात यह है कि इस बार दिल्ली मेट्रो एनसीआर में दायरा बढ़ाएगी फेज 5 में जो कॉरिडोर प्रस्तावित है वह दिल्ली की सीमाओं से सटे जिलों के लोगों के लिए है।

दिल्ली नोएडा को जोड़ने की जो विस्तार योजना में प्रोजेक्ट शामिल है उनमें नोएडा की सेक्टर 62  के मेट्रो ट्रैक को आगे बढ़ाते हुए साहिबाबाद के मेट्रो टैक से जोड़ा जाएगा जिसकी दूरी 5.1 कमी होगी। इसमे 5 स्टेशन होंगे। इसी तरीके से दूसरा ट्रैक तुगलकाबाद से नोएडा सेक्टर 142 तक जुड़ेगा, जिसकी दूरी लगभग 15 किलोमीटर होगी और जिसमें 10 मेट्रो स्टेशन होंगे।

इस ट्रैक के कारण ग्रेटर नोएडा और नोएडा की एक्सप्रेसवे से जुड़े सेक्टरों को बदरपुर या दक्षिण दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा और इसी तरीके से तीसरा ट्रैक तुगलकाबाद से कालिंदीकुुंज तक होगा जिसमें 4 किलोमीटर की लंबाई होगी और इसमें तीन स्टेशन होंगे। एक सबसे बड़ी जो खास बात है उसमें नोएडा के लोगों को सीधे मयूर विहार फेस 3 से लोनी बॉर्डर तक एक नए ट्रैक से जोड़ा जाएगा जिसकी लंबाई 21 किलोमीटर होगी और इसमें 16 स्टेशन होंगे यानी जो लोग नोएडा से लोनी बॉर्डर की तरफ जाना चाहते हैं या लोनी बॉर्डर के लोग जो नोएडा आना चाहते हैं उनके लिए मयूर विहार फेज 3 तक जो मेट्रो का ट्रैक है जो महत्वपूर्ण होगा और इससे नोएडा के लोगों को मेट्रो के साथ कनेक्टिविटी और बढ़ेगी।

2009 में नोएडा के लिए मेट्रो ट्रैक का उद्घाटन हुआ था जो पहले सिटी सेंटर तक था, उसके बाद उसे सेक्टर 62 तक बढ़ाया गया और अब यही मेट्रो ट्रैक साहिबाबाद के ट्रैक से कनेक्ट हो जाएगा इससे लोगों को रेलवे स्टेशन से नोएडा आने में भी आसानी रहेगी और जो लोग नमो भारत से मेरठ से नोएडा आना चाहेंगे उनके लिए भी साहिबाबाद स्टेशन से नोएडा तक आना आसान रहेगा।

दक्षिण दिल्ली को सीधे नोएडा से जोड़ने के लिए अभी तक बोटैनिकल गार्डन से कालिंदी कुंज होते हुए सरिता विहार और कालकाजी का एक ट्रैक है जो एयरपोर्ट और जनकपुरी तक जाता है जबकि जो नया ट्रैक होगा वह महरौली साइड से तुगलकाबाद जैसे क्षेत्र से सीधे नोएडा को सेक्टर 142 से कनेक्ट करेगा इससे नोएडा के लोग सीधे इस मेट्रो रेल में बैठकर फरीदाबाद जाने वाली बल्लभगढ़ जाने वाली पलवल जाने वाली मेट्रो ट्रैक में सीधे बैठ सकेंगे उनके लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दिल्ली एनसीआर से मेट्रो के 4 ट्रैक नोएडा से सीधे जुड़ेंगे

इस ट्रैक के बन जाने के बाद नोएडा अकेला ऐसा शहर होगा एनसीआर में जो चार जगह से मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होगा जिनमें पहले न्यू अशोक नगर की तरफ से, दूसरा कालिंदी कुंज की तरफ से, तीसरा तुगलकाबाद की तरफ से और चौथा साहिबाबाद की तरफ से सीधे मेट्रो रेल की सेवाओं से जुड़ जाएगा। पांचवा ट्रैक मयूर विहार फेस 3 तक होगा जो नोएडा की सेक्टर 11 व 8 से सटा होगा, जिसकी दूरी मात्र 500 मीटर पर होगी।

अगले 5 से 7 साल में नोएडा के चारों तरफ मेट्रो ट्रैक का जाल होगा ग्रेटर नोएडा को और ग्रेटर नोएडा के विस्तार के लिए जो मेट्रो की प्लानिंग चल रही है वह कहीं ना कहीं इस उद्देश्य के कारण अटक रही है कि नोएडा मेट्रो रेल उत्तर प्रदेश सरकार का प्रोजेक्ट है और उसके फंडिंग में और इसकी प्लानिंग में कहीं ना कहीं डीएमआरसी को तालमेल बैठाने में तकनीकी रूप से दिक्कत हो रही है। अगर ऐसा नही होता तो डीएमआरसी और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के बीच सिंगल टिकट सिस्टम और एप भी लागू हो गए होते।

(नोएडा खबर डॉट कॉम के लिए विशेष)

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *