गौतमबुद्ध नगर, 31 मार्च।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मस् (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर प्राप्त सूचनाओं/पोस्ट (आत्महत्या, सामान गुम हो जाने, रात्रि में महिलाओं को गंतव्य तक पहॅचाने में सहायता, गुम हुये छोटे बच्चों को तलाश करना, घायल जानवरों/पक्षियों कों उपचार दिलाना आदि) के आधार पर मीडिया सेल व पीआरवी डायल 112 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा स्थानीय थाना पुलिस की मदद से त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करतें हुये पीडित की कांउसलिंग कराकर जान बचाने एवं अन्य प्रकरणों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराते हुये समस्या का निस्तारण कराया गया। पिछले 3 सालों में 211 सराहनीय कार्य किये गए और 193 घायल लोगों की जान बचाई गई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी के निर्देशन में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवकों और महिलाओं को समय रहते बचाने का सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस मुख्यालय लखनऊ और सोशल मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर को मिली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन प्राप्त की गई। तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर पुलिस टीमों ने संवेदनशीलता के साथ युवकों और महिला की काउंसलिंग की, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को सूचित कर युवकों और महिला को सुरक्षित उनके सुपुर्द किया। पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता के चलते कई परिवारों को अपूरणीय क्षति से बचाया गया। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का यह प्रयास समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना को मजबूत करता है।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल व पीआरवी डायल 112 द्वारा सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ तत्परता से सम्बन्धित थाना पुलिस को समयबद्ध सूचना देते हुये तनाव युक्त व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उनकी जान बचाई तथा अन्य सूचनाओं पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडितों को सहायता प्रदान की गयी है। जिसकी आमजन मानस में प्रशंसा की गयी।
सोशल मीडिया निगरानी के माध्यम से पुलिस न केवल अपराधों पर नजर रख रही है, बल्कि लोगों की मानसिक स्थिति पर भी संवेदनशीलता के साथ ध्यान दे रही है। इससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाती हैं और यह संदेश देती हैं कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूकता और त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमति लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर द्वारा विगत समय में निम्न मुख्य सराहनीय कार्य किये गये है-
1.थाना दनकौर पुलिस की तत्परता
घटना- इंस्टाग्राम पर युवक ने फांसी का फोटो डालकर आत्महत्या का संकेत दिया।
कार्य-सोशल मीडिया सेल द्वारा सम्बन्धित थाने को सूचना दी गयी जिसपर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को लोकेट किया, काउंसलिंग की और परिजनों को सुपुर्द कर उसकी जान बचाई।
2.थाना जेवर पुलिस का सराहनीय प्रयास
घटना- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने तनाव में आकर इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट डाली।
कार्य -सोशल मीडिया सेल द्वारा सम्बन्धित थाने को सूचना दी गयी जिसपर जेवर पुलिस ने तत्काल युवक को खोजकर काउंसलिंग की, समझाया और आत्महत्या का प्रयास विफल किया।
3.थाना बिसरख व दनकौर पुलिस का सहयोग
घटना- इंस्टाग्राम पर युवक ने सुसाइड की पोस्ट डाली, जिसका लोकेशन बिसरख में मिला।
कार्य- सोशल मीडिया सेल द्वारा सम्बन्धित थाने को सूचना दी गयी जिसपर बिसरख और दनकौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक को खोजा, काउंसलिंग की और परिजनों को सौंप दिया।
4.थाना इकोटेक-3 पुलिस की संवेदनशीलता
घटना- फेसबुक और इंस्टाग्राम पर युवक ने आत्महत्या की पोस्ट डाल दी।
कार्य- सोशल मीडिया सेल द्वारा सम्बन्धित थाने को सूचना दी गयी जिसपर इकोटेक-3 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से युवक को लोकेट कर काउंसलिंग की और परिजनों को सुपुर्द कर उसकी जान बचाई।
5.थाना दनकौर पुलिस का प्रशंसनीय कार्य
घटना- युवक ने परिजनों से नाराज होकर नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।
कार्य- सोशल मीडिया सेल द्वारा सम्बन्धित थाने को सूचना दी गयी जिसपर दनकौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को मौके पर खोजा, काउंसलिंग की और सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया।
6.थाना सूरजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना- इंस्टाग्राम पर युवक ने आत्महत्या का पोस्ट डाला और मानसिक तनाव में था।
कार्य -सोशल मीडिया सेल द्वारा सम्बन्धित थाने को सूचना दी गयी जिसपर सूरजपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से युवक को खोजा, काउंसलिंग की और परिजनों से संपर्क कर उसे सुरक्षित सौंप दिया।
7.थाना फेस-2 पुलिस का सराहनीय कार्य
घटना- महिला ने कमरे में बंद होकर दवाइयां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया और लाइव वीडियो फेसबुक पर डाला।
कार्य- सोशल मीडिया सेल द्वारा सम्बन्धित थाने को सूचना दी गयी जिसपर फेस-2 पुलिस ने आरडब्ल्यूए की मदद से दरवाजा खुलवाया, महिला को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमति लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पीआरवी डायल 112 गौतमबुद्धनगर द्वारा विगत तीन वर्षो में 211 सराहनीय कार्य किये गये तथा 193 घायल व्यक्तियों समय से पुलिस सहायता प्रदान करते हुये पीडितों की जान बचाई गयी है। जिनमें वर्ष 2025 में पीआरवी डायल 112 द्वारा किये गये मुख्य सराहनीय कार्य निम्नवत् है
1.घायल व्यक्ति को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया-
एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को पीआरवी कर्मियों ने एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना तत्काल पीआरवी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
2.बेसहारा बच्चों को परिजनों से मिलवाया-
लावारिस स्थिति में मिले चार और दो वर्षीय बच्चों को पीआरवी टीम ने अनाउंसमेंट कराकर परिजनों को खोज निकाला और सकुशल उनके सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
3.गंभीर रूप से घायल पक्षी की सहायता-
पीआरवी टीम ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े चील पक्षी को पानी पिलाकर और ब्रेड खिलाकर होश में लाया तथा वन विभाग को सूचना दी।
4.गंभीर घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया-
एक्सीडेंट में घायल तीन व्यक्तियों को पीआरवी कर्मियों ने बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए, तत्काल पीआरवी और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
5.लापता लड़की को परिजनों से मिलवाया-
ट्रेन में रास्ता भटकी 17 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़की को पीआरवी कर्मियों ने जीआरपी और थाना पुलिस की मदद से दादरी स्टेशन पर परिजनों को सकुशल सौंपा।
6.महिलाओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया-
सुनसान स्थान पर पेट्रोल खत्म होने से फंसी दो महिलाओं की पीआरवी कर्मियों ने मदद की। पेट्रोल लाकर उनकी गाड़ी स्टार्ट करवाई और उन्हें सुरक्षित रवाना किया।
7.बेसहारा व्यक्ति को रैन बसेरे पहुंचाया-
ठंड में सड़क किनारे लेटे बेसहारा व्यक्ति को पीआरवी कर्मियों ने खाना खिलाकर और चाय पिलाकर रैन बसेरे पहुंचाया। व्यक्ति ने पुलिस का आभार जताया।
8.नाले में गिरे व्यक्ति को बचाया-
पीआरवी कर्मियों ने नाले में गिरे बेहोश व्यक्ति को तुरंत बाहर निकाला, साफ पानी से नहलाया और स्थानीय लोगों की मदद से कपड़े बदलवाए। स्थानीय जनता ने पुलिस की सराहना की।