गौतमबुद्धनगर, 29 अप्रैल।
थाना दादरी पुलिस व स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं। उनके कब्जे से 74 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो लग्जरी गाड़ी बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार 29.04.2025 को थाना दादरी पुलिस व स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले 04 अभियुक्त 1.सूरज पुत्र विनोद 2.अमित पुत्र महेश चन्द 3.अमित पुत्र लक्ष्मी सिंह 4.अमित पुत्र संजय सिंह को नंगला नैनसुख की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 74 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफीसर्स च्वाइस ब्लू हरियाणा राज्य मार्का (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा क्रेटा गाड़ी नं0 डीएल 9 सी.ए.वाई 0717 व एमजी हेक्टर गाड़ी रजि नं0 एचआर 98 7622 बरामद हुई है।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि यह शराब वह हरियाणा से कम दामों पर लाकर तस्करी करके बिहार ले जाते है तथा वहां लोगों को अधिक दामों पर बेचकर लाभ कमा लेते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सूरज पुत्र विनोद चौधरी निवासी मौहल्ला मलिक चौक सुपौल, थाना सुपौल, जिला सुपौल बिहार उम्र 28 वर्ष।
2.अमित पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम पटा, थाना मुरसान, जिला हाथरस उम्र 21 वर्ष।
3.अमित पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासी ग्राम वाद, थाना सादाबाद, जिला हाथरस उम्र 25 वर्ष।
4.अमित पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम समयपुर बादली, नियर प्राइमरी रोड बादली दिल्ली 42 उम्र।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 221/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1-74 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफीसर्स च्वाइस ब्लू हरियाणा राज्य मार्का (कीमत करीब 15 लाख रूपये)
2-क्रेटा गाड़ी नं0 डीएल 9 सी.ए.वाई 0717
3-एमजी हेक्टर गाड़ी रजि नं0 एचआर 98 7622