नोएडा प्राधिकरण ने झुग्गीवासियों को क्यों दिया है 20 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम
1 min readनोएडा, 11 अक्टूबर।
नोएडा प्राधिकरण ने ऐसे झुग्गी वासियों को 20 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है जिन्होंने फ्लैट आवंटन के बाद भी झुग्गियों को खाली नहीं किया है प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना के जरिए कहा है कि ऐसे लोगों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा जिन्होंने 20 अक्टूबर तक झुग्गियों का कब्जा प्राधिकरण को नहीं सौंपा।
विशेष कार्याधिकारी भवन द्वारा जानकारी दी गई है की नोएडा प्राधिकरण ने 2011-12 में सेक्टर 4 5 8 9 और 10 के झुग्गी वासियों की पुनर्वास के लिए एक स्कीम लॉन्च की थी उस समय झुग्गी वासियों का सर्वे जब किया गया तो 11565 झुग्गी वासियों के परिवारों को पुनर्वास इत करने का फैसला किया गया था और उस कड़ी में सेक्टर 122 में दो कमरे के तीन मंजिलें 3458 फ्लैट बनाए गए थे इन फ्लैटों की का एरिया 31 पॉइंट 375 वर्ग मीटर है इसी योजना के तहत प्राधिकरण ने सेक्टर 4 के पॉकेट ए और बी में चयनित 489 झुग्गियों के सापेक्ष कुल 293 जिले झुग्गी वासियों को फ्लैटों का आवंटन कर दिया था 2011 से 2018 तक फुल 3790 को योजना की नियम व शर्तों और वास्तविक सर्वे का परीक्षण करने के बाद 1771 आवेदकों के पक्ष में चिन्हित झुग्गियों के सापेक्ष फ्लैटों के आवंटन का ड्रा 10 नवंबर 2020 को किया गया था आवंटन पत्र में यह जिक्र किया गया था की आवंटन के बाद आवंटी पट्टा प्रलेख के रजिस्ट्रेशन की कॉपी कार्यालय में जमा करने से पहले झुग्गी का कब्जा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 1 के वरिष्ठ प्रबन्धक को सौंपेगा उसके बाद फ्लैट का कब्जा प्राप्त करेगा मगर ऐसे बहुत सारे आवंटी हैं जिन्होंने ना तो फ्लैट का कब्जा लिया और ना ही झुग्गी का कब्जा प्राधिकरण को वापस किया है। अब ऐसे आंटियों को 20 अगस्त 2022 तक झुग्गी का कब्जा प्राधिकरण को देने की समय सीमा तय की गई है अगर ऐसा नहीं हुआ तो फ्लैट का आवंटन निरस्त हो जाएगा।
5,354 total views, 2 views today