नोएडा पुलिस ने शुरू की छठ पूजा की तैयारी, यमुना घाट पहुंचे अफसर
1 min readनोएडा, 25 अक्टूबर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह के निर्देशानुसार छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा एडीसीपी नोएडा के साथ थाना सेक्टर 126 पुलिस बल के साथ मंगलवार को ओखला बैराज घाट का निरीक्षण करते हुये गोताखोरों से भी चर्चा की।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त नोएडा हरीश चंदर व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा आशुतोष द्विवेदी एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम नोएडा रजनीश वर्मा ने थाना सेक्टर 126 पुलिस बल के साथ ओखला बैराज घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने गोताखोरों से बातचीत की तथा उनको पूर्ण रूप से तैयार रहने के लिये निर्देशित किया। भीड को नियन्त्रित करने के लिये बैरिकेटिंग आदि के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक जल में न जाने के लिये व सुरक्षित तरीके से छठ मनाने किए कहा जाये।
5,301 total views, 4 views today