अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने कुश मिश्रा का किया अभिनंदन
1 min readग्रेटर नोएडा, 25 अक्टूबर।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी पदाधिकारी ग्रेटर नोएडा में डेल्टा टू में पहुंचे और अभी हाल में पीसीएस का एग्जाम क्लियर करने वाले कुश मिश्रा से मिले और उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया।
कुश मिश्रा का उत्तर प्रदेश में 48 वां रैंक था जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। कुश मिश्रा ने बताया कि उसने लोक सेवा आयोग अभी एग्जाम दिया है पूरी उम्मीद है कि मेरा नंबर आईएस के लिए क्लियर हो जाए सभी ने शॉल उड़ाकर समाज की तरफ से पगड़ी पहनाकर और भगवान परशुराम के चित्र के रूप में मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कुश मिश्रा के पिता उपस्थित रहे। अभिनंदन करने वालों में प्रांतीय महामंत्री पंडित परमानंद शर्मा जिला महाम मंत्री पंडित राम कुमार शर्मा नगर अध्यक्ष पंडित मांगेराम शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा सुरेंद्र शर्मा संजीव शर्मा सुनील शर्मा गायत्री शर्मा श्वेता शर्मा और दोनों महिला कार्यकर्ता हूं कि पतिदेव भी मौजूद रहे सम्मान करने का मतलब बच्चे के हौसला अफजाई करना था जिससे कुश
मिश्रा के साथ साथ बाकी को देखने और सुनने वाले अन्य विद्यार्थी बेसिक शिक्षा ग्रहण करें और कंपटीशन की तैयारी करें हमें गर्व है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी अभी लगातार नौजवान कंपटीशन पास कर रहे है।
7,073 total views, 2 views today