वेदांतम सोसाइटी के फ्लैट्स में लगी थी आग, प्रबंधन में लापरवाही बरतने वाले 4 गिरफ्तार
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 30 अक्टूबर।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा, वेदांतम सोसायटी मे आग लगने के जिम्मेदार 04 अभियुक्तो 1.राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 फ्लैट नं0 1057 टावर 22 महागुन वाईवुड्स गौर सिटी 02 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर उम्र 38 वर्ष 2. अभि दिनेश पुत्र स्व0 दिनेश सी शर्मा नि0 फ्लैट नं0 213 सै0 01 चिरंजीवी विहार थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद उम्र 34 वर्ष 3. अजीत सिंह पुत्र भारत सिंह नि0 म0नं0 24 फ्रन्डैस कालोनी कोतवाली नगर जनपद इटावा वर्तमान पता डब्लू 701 होम्स 121 नोएडा 4. अर्पित गौतम पुत्र स्वराजकान्त गौतम नि0 बी 704 जीवन अपार्टमेन्ट सै0 1 वसुन्धरा थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद को रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 24.10.2022 को रेडिकॉन वेदांतम सोसायटी गौर सिटी 2 मे आग लग गयी थी जिसमे आग पर काबू पाने के लिए फायर सेफ्टी संबंधी यंत्र उपलब्ध न होने के कारण आग 03 फ्लैटो मे फैल गयी थी । सोसायटी मे फायर सेफ्टी संबंधी उपकरणो की देखरेख व उपलब्धता का कार्य उपरोक्त चारो अभियुक्तो द्वारा देखा जा रहा है उपरोक्त अभि0गणो की लापरवाही के कारण फायर सेफ्टी संबंधी उपकरणो की उपलब्धता नही थी ।
अभियुक्तों का विवरणः-
1.राजीव कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 फ्लैट नं0 1057 टावर 22 महागुन वाईवुड्स गौर सिटी 02 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर
2. अभि दिनेश पुत्र स्व0 दिनेश सी शर्मा नि0 फ्लैट नं0 213 सै0 01 चिरंजीवी विहार थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।
3. अजीत सिंह पुत्र भारत सिंह नि0 म0नं0 24 फ्रन्डैस कालोनी कोतवाली नगर जनपद इटावा हालपता डब्लू 701 होम्स 121 नोएडा
4. अर्पित गौतम पुत्र स्वराजकान्त गौतम नि0 बी 704 जीवन अपार्टमेन्ट सै0 1 वसुन्धरा थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद
3,082 total views, 2 views today