गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने शुरू की विद्याधारा परियोजना
1 min readनोएडा, 4 नवम्बर।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने विद्याधारा परियोजना के अंतर्गत सेक्टर 50 के पार्क में गरीब बच्चों की शिक्षा में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए बच्चों को स्कूल के बाद किसी भी विषय में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए संस्था ने प्रॉब्लम सोल्विंग क्लासेस की शुरुआत की जिसमे भिन्न भिन्न स्कूल के क्लास 1- 8 तक के 18 बच्चो ने अपना नाम ममता झा की मदद से रजिस्टर कराया। संस्था की मीडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि इसमें उपस्थित बच्चों ने अपने विषय से संबंधित परेशानियों को बताया, संस्था ने इसके निराकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। संस्था की निदेशक मीनाक्षी त्यागी ,वनिता भट्ट, निशु गुप्ता एवम किड्स एजूकेशन हेड शशि नाथ प्रसाद के अनुसार अधिकांश आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे स्कूल से आने के बाद ना स्वम पढ पाते है और ना ट्यूशन वहन कर पाते है जिसके कारण बच्चो की शिक्षा रुक जाती है,आत्मविश्वास कम होता है और इनके सपने अधूरे ही रह जाते है। सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम सेठी ने बताया कि सस्था इसके अलावा जो बच्चे स्कूल नही जा रहे है सस्था उनका एडमिशन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी कराने का प्रयास करती हैं। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन इस प्रॉब्लम सोल्विंग क्लासेस को सफल बनाने में सभी से सहयोग की आशा रखती हैं।
10,161 total views, 4 views today