नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण जल्द लाएगी दुकान, क्योस्क और कैफेटेरिया की स्कीम

1 min read

नोएडा, 22 नवम्बर।

अगर आप नोएडा में कारोबार करने की तैयारी कर रहे हैं तो नोएडा प्राधिकरण की कमर्शियल स्कीम का इंतजार कीजिए यह स्कीम 30 नवंबर तक आपके सामने आने वाली है इसमें दुकान और कैफिटेरिया शामिल है इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ अधिकारियों की एक बैठक सोमवार को हुई है जिसमें महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। इनमे बकायेदारों से वसूली को लेकर सख्ती बरतने के आदेश भी हैं।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार वाणिज्यिक परिसम्पत्तियों से सम्बन्धित बकायेदार आवंटियों, प्रचलित योजनाओं, आगामी माह तक लाये जाने वाली योजनाओं एवं सम्भावित Investor Summit की रूप रेखा के सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी.के.). वित्त नियंत्रक, नोएडा तथा विभागीय विशेष कार्याधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान बकायेदार आवंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिन प्रकरणों में रिट याचिका संख्या-940/2017 बिक्रम चटर्जी व अन्य बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्य के पूर्व आदेश के क्रम में विभिन्न न्यायालयों से बकायेदार आवंटियों द्वारा प्राप्त अनुतोष को न्यायिक पैरवी कराते हुए बिक्रम चटर्जी व अन्य बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्य वाद में वर्तमान पारित आदेश दिनांक 7.11.2022 के अनुसार माननीय न्यायालय से ऐसे आवंटियों के प्राप्त अनुतोष को समाप्त कराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बकायेदार आवंटियों को अद्यावधिक गणना कराते हुए नये मांग पत्र / नोटिस भेजे जाने के निर्देश दिये गये। जिन आवंटियों द्वारा माननीय न्यायालयों में वाद दायर कर सुनवाई हेतु वाद लम्बित है परन्तु इनमें स्थगन आदि आदेश निर्गत नही हुए हों, तो ऐसे बकायेदार आवंटियों के आवंटन निरस्त किये जाने के भी निर्देश दिये गये। जिन बकायेदार आवंटियों के विरूद्ध वसूली मांग पत्र जारी किये जाने के बावजूद उनके द्वारा प्राधिकरण की बकाया धनराशि जमा नहीं की जा रही है, उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उनके आवंटन को निरस्त कराकर उनका कब्जा प्राधिकरण के पक्ष में प्राप्त कर लिया जायेगा। वर्तमान में पुनर्निधारण (reschedulment) की प्रक्रिया प्रचलन में है। बकायेदार आवंटी चाहे तो अपनी बकाया धनराशि को प्रक्रियानुसार पुनर्निधारण (reschedulment ) कराकर प्राधिकरण की बकाया धनराशि को किश्तों में भी जमा करा सकते हैं।

समीक्षा बैठक के दौरान सेक्टर-18 स्थित अनुज्ञा आधारित Removable & Restructurable क्योस्कों में से अनावंटित 10 क्योस्कों, अनुज्ञा आधारित बॉटेनिकल गार्डेन, सेक्टर-38ए में निर्मित दुकानों में से अनावंटित 32 दुकानों एवं 02 कैफेटेरिया, बस टर्मिनल, सेक्टर-82 स्थित निर्मित वाणिज्यिक 16 दुकानें, 1 बैंक, 1 रेस्टोरेंट तथा 1 फूड कोर्ट एवं सेक्टर-117 में निर्मित 23 ए.सी. शॉप्स, 24 नॉन ए.सी. शॉप्स तथा 02 कैफेटेरिया की 30.11. 2022 तक योजनाएं प्रकाशित करने के निर्देश दिये गये।

Investor Summit Plan के तहत अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी.के.) के निर्देशन में अगले पांच साल में नोएडा में सम्भावित इच्छुक निवेशकों के साथ विशेष कार्याधिकारी को मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टैंडिंग (एम0ओ0यू0) निष्पादित कराये जाने के निर्देश दिये गये। इच्छुक निवेशकों में नये / पूराने, छोटे / बड़े निवेशकों के साथ आगामी सप्ताह से एम0ओ0यू0 कराये जायेंगे।

 2,991 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.