17 दिसम्बर को जेवर, दनकौर और बिलासपुर में लगेंगे जीएसटी जागरूकता कैम्प- धीरेन्द्र सिंह, विधायक
1 min readजेवर, 14 दिसम्बर।
जीएसटी को लेकर पिछले कुछ दिनों से गौतमबुद्धनगर में फैल रही भ्रामक खबरों से व्यापारियों में काफी आक्रोश था तथा विगत कई दिनों तक व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी थी। उसी को लेकर बुधवार 14 दिसंबर 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर जीएसटी विभाग के संबंधित अधिकारियों से वार्ता की तथा हर कस्बे में जीएसटी से संबंधित जागरूकता कैंप लगाए जाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया।
चर्चा के बाद तय किया गया है कि शनिवार 17 दिसंबर 2022 को कस्बा जेवर, दनकौर और बिलासपुर में जीएसटी को लेकर जीएसटी विभाग जागरूकता कैंप का आयोजन करेगा, जिसमें व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश सरकार व्यापारियों के साथ पूरी तरह से खड़ी है। इस मौके पर जीएसटी विभाग के संजय सरोज व आशीष चौधरी मौजूद रहे।
3,683 total views, 2 views today