700 सीसीटीवी की पड़ताल से खुला ग्रेटर नोएडा में एक करोड़ की चोरी का राज, मुठभेड़ में गिरफ्तार 4 बदमाश
1 min readग्रेटर नोएडा, 15 दिसम्बर।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा करोडों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग का पर्दाफाश किया गया है। 04 शातिर चोरो को पुलिस मुठभेड के दौरान/काम्बिंग मे किया गया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद
दिनांक 14.12.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा करोडों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना क्षेत्र के ऐसीई सिटी के पास मोरफेस सोसायटी से 04 अभियुक्तो 1.राजन पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम बाबू छपरा, थाना रामकोला, कुशीनगर 2.राजीव तोमर पुत्र राजेन्द्र तोमर निवासी नवादा, थाना को0 देहात, जिला बुलन्दशहर 3.बन्टी पुत्र अशोक कुमार निवासी भाईपुरा चौकी, नई मण्डी, थाना को0 देहात, जिला बुलन्दशहर 4.राहुल चौहान पुत्र ओमपाल सिह निवासी ग्राम जामुना, थाना अतरौली, जिला अलीगढ वर्तमान पता नगर प्रेमनगर, दिल्ली-86 को पुलिस मुठभेड के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है। जिनमे 03 अभियुक्त 1.राजन पुत्र रामप्यारे 2.राजीव तोमर पुत्र राजेन्द्र तोमर 3.बन्टी पुत्र अशोक कुमार को घायल अवस्था में व 4.राहुल चौहान पुत्र ओमपाल सिह को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के सम्बन्ध मे थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 785/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है, अभियुक्तों के कब्जे से सोने व चाँदी के जेवरात व 57,000 रूपये नगद व एक कार महिन्द्रा एक्सयूवी 500 व 03 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 07 कार0 .315 बोर (जिनमे 03 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस ) व 01 पेंचकस व अन्य टूल्स चोरी करने का सामान व घटना मे प्रयुक्त क्वान्टो कार रजि0 नं0-डीएल4सीएनबी 8618 व चोरी के रूपयो से खरीदी गयी महिन्द्रा एक्सयूवी डीएल 10 सीजी 4133 बरामद हुए है।
कैसे की एक करोड़ की चोरी
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मिया खान ने बताया कि 25.11.2022 को वादी श्री शशि भूषण पुत्र स्व0 उदय नारायण राय निवासी बी-438 आम्रपाली लैजर वैली सोसायटी (चीफ मीडिया फाइनेन्सर) थाना क्षेत्र बिसरख के घर आम्रपाली लेजर वैली मे अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी व आभूषण लगभग 01 करोड रूपये के चोरी कर ले गये थे। घटना के अनावरण मे थाना बिसरख पुलिस व सीडीटी टीम से0नो0 को पर्दाफाश हेतु लगाया गया था इस दौरान दोनों टीमो के द्वारा लगभग 500-700 सीसीटीवी कैमरे घटना स्थल से दिल्ली व कुशीनगर तक देखे गये तथा लगभग 100-150 संदिग्धो से पूछताछ की गयी। सीसीटीवी व विवेचनात्मक कार्रवाई की मदद से घटना का खुलासा किया गया है। अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी तिजोरी को कुशीनगर से वापस आते समय राप्ती नदी मे काटकर फेक दिया गया था व तिजोरी के अंदर से निकली ज्वैलरी को आपस मे बाँट लिया था तथा चोरी किये गये रूपयो से एक्सयूवी महिन्द्रा कार 6 लाख रूपये मे चोरो के द्वारा खरीदा गया है व कुछ ज्वैलरी को आईआईएफएल बैक अगर नगर दिल्ली मे गिरवी रख पैसो को फरारी के दौरान इस्तेमाल किया गया है। अभियुक्त घटना के बाद से ही जनपद बु0शहर, हरियाणा के रोहतक व दिल्ली व गुजरात के अहमदाबाद व राजस्थान के उदयपुर व जयपुर मे होटलो मे रूककर फरारी काटते रहे। पूर्वे मे अभि0 वर्ष 2012 मे देहरादून के डोई वाला व अन्य थानो से व रूद्रपुर के को0नगर व अन्य थाने व हरियाणा के रोहतक व बु0 शहर के को0 देहात से बन्द घरो की दिनदहाडे चोरी करने मे जेल जा चुके है। व अभि0 बन्टी जनपद बु0शहर से तेजाब फेकने के मामले मे 10 साल की सजा काटकर हाल ही मे जेल से बाहर आया था व अपने साथी राजन, राजीव व राहुल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे रहे थे तथा कल दिनांक 14.12.2022 को अपने हिस्से मे आयी जेवरातो को बेचने के लिए बिसरख क्षेत्र होते हुए बु0 शहर जा रहे थे जिस दौरान हुई पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.राजन पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम बाबू छपरा, थाना रामकोला, कुशीनगर।
2.राजीव तोमर पुत्र राजेन्द्र तोमर निवासी नवादा, थाना को0 देहात, जिला बुलन्दशहर।
3.बन्टी पुत्र अशोक कुमार निवासी भाईपुरा चौकी, नई मण्डी, थाना को0 देहात, जिला बुलन्दशहर।
4.राहुल चौहान पुत्र ओमपाल सिह निवासी ग्राम जामुना, थाना अतरौली, जिला अलीगढ वर्तमान पता नगर प्रेमनगर, दिल्ली-86
शातिर बदमाश है सभी
अभियुक्त राजन
1.मु0अ0सं0 130/2012 धारा 454/380/411 भादवि थाना नेहरू कालोनी, देहरादून, उत्तराखण्ड।
2.मु0अ0सं0 149/2012 धारा 454/380/411 भादवि थाना नेहरी कालोनी, देहरादून, उत्तराखण्ड।
3.मु0अ0सं0 20/2013 धारा 2/3 गैग स्टर एक्ट थाना राजपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
4.मु0अ0सं0 115/2012 धारा 380/411 भादवि थाना डोईवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड।
5.मु0अ0सं0 548/2019 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।
6.मु0अ0सं0 637/2019 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।
7.मु0अ0सं0 244/2019 धारा 380/454/411 भादवि थाना कोतवाली रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।
8.मु0अ0सं0 785/2022 धारा 380/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0स0 658/2022 धारा 380/454 भादवि थाना सूरजपुर, गौतबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0 684/2015 धारा 380/457 भादवि थाना को0 देहात, बुलन्दशहर।
अभियुक्त राजीव तोमर
1.मु0अ0सं0 123/2012 धारा 307 भादवि थाना राजपुर देहरादून, उत्तराखण्ड।
2.मु0अ0सं0 124/2012 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना राजपुर देहरादून, उत्तराखण्ड।
3.मु0अ0सं0 20/2013 धारा 2/3 गैग स्टर एक्ट थाना राजपुर देहरादून, उत्तराखण्ड।
4.मु0अ0सं0 115/2012 धारा 380/411 भादवि थाना डोईवाला देहरादून, उत्तराखण्ड।
5.मु0अ0सं0 313/2015 धारा 454/380 भादवि थाना अरबन स्टेट रोहतक, हरियाणा।
6.मु0अ0सं0 548/2019 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।
7.मु0अ0सं0 637/2019 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।
8.मु0अ0सं0 244/2019 धारा 380/454/411 भादवि थाना कोतवाली रूद्रपुर, उत्तराखण्ड।
9.मु0अ0सं0 785/2022 धारा 380/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0स0 658/2022 धारा 380/454 भादवि थाना सूरजपुर, गौतबुद्धनगर।
11.मु0अ0सं0 684/2015 धारा 380/457 भादवि थाना को0 देहात, बुलन्दशहर।
अभियुक्त बन्टी
1.मु0अ0सं0 149/2012 धारा 454/380/411 भादवि थाना नेहरी कालोनी, देहरादून, उत्तराखण्ड।
2.मु0अ0सं0 20/2013 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना राजपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
3.मु0अ0सं0 115/2012 धारा 380/411 भादवि थाना डोईवाला देहरादून, उत्तराखण्ड।
4.मु0अ0सं0 785/2022 धारा 380/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0स0 658/2022 धारा 380/454 भादवि थाना सूरजपुर, गौतबुद्धनगर।
अभियुक्त राहुल चौहान
1.मु0अ0सं0 785/2022 धारा 380/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0स0 658/2022 धारा 380/454 भादवि थाना सूरजपुर, गौतबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
सोने का सामानः
01 गले का हार डायमण्ड 04 पीस- 153 ग्राम (कीमत लगभग 10 लाख रूपये)
01 हार डोरी सहित 27 ग्राम (कीमत लगभग 02 लाख रूपये)
01 गले का हार डायमण्ड-7.3 ग्राम (कीमत लगभग 10 लाख रूपये)
01 डायमण्ड चौन दृ 18 ग्राम 8 रत्ती (कीमत लगभग 10 लाख रूपये)
01 टोप्स सहित नेकलेस 03 पीस-23 ग्राम
01 मंगलसूत्र 14.3 ग्राम
01 ब्रेसलेट गोली वाला 6 ग्राम
01 ब्रेसलेट सोने का -5.3 ग्राम
01 जोडी झुमकी 20 ग्राम
01 जेन्टस अंगूठी -06 ग्राम
01 बच्चे की रिंग – .2 ग्राम
01 लोकेट ओम लिखा धागे सहित- 1.6 ग्राम
01 टॉपस कान का बडे वाला -3.9 ग्राम
01 जोडी सुई धागा कान का- 2.3 ग्राम
01 जोडी कुन्डल -2.9 ग्राम
01 जोडी कान चौन -3.5 ग्राम
01 जोडी टाप्स लाल नग के- 4.4 ग्राम
01 जोडी बाली कान की -2.7 ग्राम
01 जोडी बाली कान की 1.4 ग्राम
01 जोडी टाप्स डायमण्ड -3.8 ग्राम
01 जोडी कान चौन -1.8 ग्राम
01 जोडी सुई धागा कान – 4.00 ग्राम
02 लोकेट ओम – 1.1 ग्राम
01 लोकेट पी लिखा -1 ग्राम
01 लोकेट गणेश – 6 रत्ती
01 लोकेट हनुमान जी -1.2 ग्राम
01 टोप्स कान का – 2.1 ग्राम
01 झुमकी कान की -4.8 ग्राम
01 टॉप्स गणेश नुमा -02 ग्राम
01 टॉप्स गणेश नुमा -1.7 ग्राम
01 लोकेट गले का नग वाला -3.8 ग्राम
01 सैट प्लेटिनियम 07 पीस 51 ग्राम 3 रत्ती (कीमत लगभग 10 लाख रूपये)
02 बूंद गोली
4 अंगूठी वजनी 16 ग्राम
08 सोने के सिक्के 122 ग्राम
02 जोडी झुमके 31 ग्राम
कुल सोना करीब 502 ग्राम
चाँदी का सामान
कुल 85 चुकटी चाँदी
04 सिक्के चाँदी के
01 गिलास चादी का 35 ग्राम
02 टक्कन नुमा चाँदी के 15 ग्राम
01 हार तगडी चांदी का तितली की आकृति का 260 ग्राम
01 जोडी नजरबन्द चांदी के
12 जोडी चांदी के बच्चे के कडे
01 जोडी पाजेब नीले रंग की -208 ग्राम
पाजेब 90 ग्राम
01 जोडी ढुंगा 37 ग्राम
01 जोडी पाजेब – 71 ग्राम आसमानी बिन्दी वाली
01 पायल ( 1 पीस) 22 ग्राम
01 जोडी पायल गोले दार 39 ग्राम
01 जोडी पायल तार नुमा -31 ग्राम
01 जोडी पायल चेन दार -36 ग्राम
01 जोडी पायल काली पुरानी – 30 ग्राम 6 रत्ती
04 पीस पायल अट्टा पायल 79 ग्राम
04 पीस बच्चे की तगडी 94 ग्राम
कुल चाँदी 02 किलो लगभग
1 लोहे की रॉड
01 पेचकस
01 आरी
02 वॉकीटोकी मय चार्जर मय लीड संबंधित घटना सूरजपुर
01 एक्सयूवी महिन्द्रा 500
01 क्वान्टो कार
57,000 रूपये नगद
03 अवैध तमन्चे .315 बोर मय 03 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस
5,948 total views, 2 views today