ग्रेटर नोएडा में अपर पुलिस आयुक्त ने कानून व्यवस्था मजबूत करने को ग्राम प्रधानों के साथ की चर्चा
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 27 दिसम्बर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा मंगलवार को ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी कर कानून व्यवस्था को लेकर वार्तालाप की गई एवं ग्रामों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु सुझाव मांगते हुए पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सहयोग करने की अपील की गई।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि द्वारा कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के उद्देश्य से ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी की गई। उनके द्वारा उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई व संबंधित को तुरंत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। सभी ग्राम प्रधानों को पुलिस का सहयोग करने व सामंजस्य बनाए रखते हुए अपराध नियंत्रण में सहयोग करने हेतु बताया गया। शांति समिति, संभ्रांत व्यक्ति के समूह से साथ मिलकर स्थानीय पुलिस को अपराधिक किस्म के व्यक्तियों व तस्करी या गलत गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने, ग्राम चौकीदार को चौकन्ना रखने, पुलिस गश्त व सजकता को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सर्दियों के मौसम में पशु चोरी रोकने के लिए अपेक्षित सहयोग की जानकारी कर संबंधित पुलिस अधिकारीगण को स्थान चिन्हित कर पुलिस पिकेट पॉइंट बनाने, रात्रि गश्त और अधिक सुदृढ़ तरीके से करने व सुरक्षित माहौल प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा दिनेश कुमार सिंह, एडीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे, विभिन्न गांवों से आए ग्राम प्रतिनिधि व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
2,770 total views, 4 views today