ईएमसीटी ने मदरलैंड हॉस्पिटल की मदद से जरूरतमंद में बांटे कम्बल
1 min readग्रेटर नोएडा, 7 जनवरी।
ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) ने शनिवार को कंबल वितरण के दूसरे चरण मे मदरलैंड हॉस्पिटल के सहयोग से ज्ञानशाला एवं झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वाले क़रीब 100 से अधिक मजदूरो के परिवारों को कंबल वितरित किया।
कंबल वितरण के दूसरे चरण मे सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक्ज़ोन 4 क्षेत्र अन्तर्गत झुग्गी झोपड़ियों मे कम्बल वितरण किया गया।
इस दौरान संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि दिल्ली एनसीआर की गला देने वाली इस सर्दी में आज दूसरे चरण में कंबल वितरण किए गए जिसमे मदरलैंड हॉस्पिटल सहियोग किया। साथ ही सभी लोगो ने अनुरोध किया कि इस समय सभी अपने आस पास असहाय लोगो की मदद अवश्य करे।
मदर लैंड हॉस्पिटल के निदेशक ने डॉ बबित कुमार ने ईएमसीटी संस्था के प्रयासों की सराहना की और संस्था के सामाजिक कार्यों में हर संभव मदत करने का आश्वासन दिया। मदरलैंड हॉस्पिटल से मार्केटिंग हेड धर्मेंद्र कौशिक, नीरज चौधरी, ईएमसीटी संस्था से अमित गिरी, मास्टर संजीव, गौरव, राहुल , रश्मि इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।
9,558 total views, 4 views today