टीम इंडिया के उभरते खिलाड़ी नोएडा के शिवम मावी को भाजपा नेताओं ने दी बधाई
1 min readनोएडा, 9 जनवरी।
भारतीय टीम को 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिताने वाले शिवम मावी अपनी पहली ही सीरीज में छा गए और उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू सीरीज में ही इंडियन टीम में अलग छाप छोड़ी है ।
नोएडा के शिवम् मावी ने भारत और श्रीलंका में बीच चल रहे मैचों में जो धमाल मचाया है वो काबिले तारीफ़ है और इसके चलते आज नोएडा भाजपा ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने शिवम् मावी को उनके घर जाकर बधाई दी। वो इस उभरते खिलाड़ी से मिले और उसका उत्साह भी बढ़ाया साथ ही पूरे नोएडा का नाम रोशन करने पर शिवम् का धन्यवाद दिया। मनोज गुप्ता ने साथ ही प्रदेश के खेल मंत्री श्री गिरीश चंद यादव से भी शिवम् की फ़ोन पर बात करायी जहां मंत्री जी ने शिवम् मावी को नोएडा और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बहुत शुभकामनाएँ दी और जल्द ही उनसे मिलने को कहा।
इस मौक़े पर मनोज गुप्ता के साथ भाजपा के उमेश त्यागी, चमन अवाना, उमेश यादव, सोनू राणा, अखिलेश पाल, कुन्दन कुमार, विपिन झा, अनिल मावी, अरविंद कुमार आदि लोग भी मौजूद रहे।
3,610 total views, 2 views today