ग्रेटर नोएडा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव सेफ्टी टैंक में दबाया, शव बरामद, दोनो हत्यारोपी गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 15 जनवरी।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुऐ हत्यारोपी अभियुक्त व अभियुक्ता(मृतक की पत्नी) गिरफ्तार किया है।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा 15 जनवरी को गुमशुदा व्यक्ति की हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुऐ हत्यारोपी अभियुक्त हरपाल पुत्र ब्रजवासी निवासी ग्राम लछीमपुर, थाना अमापुर, कासगंज वर्तमान पता ब्रहमा मंदिर के पास, रायल इन्फिल्ड वाली गली, गौर सिटी-1, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर व अभियुक्ता नीतू पत्नी स्व0 सतीश पाल निवासी गली नं0-8, गौर सिटी-2, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर (मृतक की पत्नी) को सरस्वती कुंज, गौर सिटी-2 से गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 033/2023 धारा 302/201/34/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया है।
अपराध का विवरण
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को छोटेलाल निवासी सुदामा पुरी, गाजियाबाद ने अपने भाई सतीश पाल उम्र 42 वर्ष निवासी गली नंबर 8, सरस्वती कुंज, थाना बिसरख के दिनांक 02-01-2023 से गुम होने के संबंध में थाना बिसरख पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच चौकी प्रभारी गौर सिटी-2 द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान शक होने पर हरपाल निवासी ब्रह्मा मंदिर, रॉयल इनफील्ड वाली गली, गौर सिटी-1 थाना बिसरख से पूछताछ करने पर उसने बताया की मैंने मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग होने के कारण दिनांक 2/ 3-01-2023 की रात्रि में, गौरव निवासी ब्रह्मा मंदिर, रॉयल इनफील्ड वाली गली एवं मृतक की पत्नी नीतू के साथ मिलकर सतीश की गला दबाकर उसके घर में ही हत्या कर दी तथा शव पास ही अजय के निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में दबा दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर सेफ्टी टैंक की खुदाई कर मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। उक्त संबंध में हरपाल को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
2,084 total views, 2 views today