नोएडा प्राधिकरण ने बिड से 83 प्रतिशत ज्यादा पर बेचे औद्योगिक भूखण्ड
1 min readनोएडा, 17 जनवरी।
नौएडा प्राधिकरण के औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन की योजना – नोएडा / आई०पी० / ई-ऑक्शन / 2022-23 / 02 में प्रकाशित 18 भूखण्डों में से 08 भूखण्डों के ई- आक्शन की कार्यवाही पूर्ण की गई। ई-ऑक्शन में प्राधिकरण को बिड में 83 प्रतिशत अधिक बिड लगी है और 29 करोड़ अधिक राजस्व मिला है।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी ने बताया कि जिन 08 भूखण्डों का ई-ऑक्शन किया गया उनके सापेक्ष 174 आवेदक अर्ह पाये गये थे। इन सभी 08 भूखण्डों के सापेक्ष अर्ह आवेदकों द्वारा ई-ऑक्शन में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। यद्यपि इन भूखण्डों में से 01 भूखण्ड के सापेक्ष अप्रत्याशित रूप से अधिक मूल्य की अव्यवहारिक बोली लगाई गई है। इन सभी 08 भूखण्डों के सापेक्ष उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदक (H-1 Bidder) के पक्ष में आवंटन पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जाएगी। आवंटन पत्र निर्गत होने के पश्चात आवेदक को आवेदन के समय चयनित पेमेन्ट प्लॉन के अनुसार धनराशि निर्धारित समय में जमा कराना होगा। यदि उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदकों द्वारा अपनी बोली के अनुसार धनराशि जमा नहीं की जाती है तो ऐसे बिडर की सम्पूर्ण ई०एम०डी० के धनराशि की योजना के ब्रोशर की नियम एवं शर्तों के अनुरूप जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी ।
जिन 7 भूखण्डों के विरूद्ध व्यवहारिक बोलियां लगाई गई हैं उन भूखण्डों के आरक्षित मूल्य लगभग रू0 34.6 करोड़ के सापेक्ष रु0 63.6 करोड़ के बिड प्राप्त हुए हैं। आवेदकों द्वारा आरक्षित मूल्य से लगभग 83 प्रतिशत अधिक मूल्य की बिड लगाई गई। इस प्रकार प्राधिकरण को इन 07 भूखण्डों के ई-ऑक्शन से लगभग रु0 29 करोड़ के अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होने की सम्भावना है। नोएडा में निवेश के प्रति उद्यमियों के विश्वास एवं उत्साह के परिणाम स्वरूप भूखण्डों के ई-ऑक्शन से आरक्षित मूल्य से लगभग दो-गुनी धनराशि प्राधिकरण को प्राप्त होगी ।
4,696 total views, 4 views today