अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल किया, जबरन 2 लाख 80 हजार रुपये भी निकाले, तीन गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 6 फरवरी।
थाना बिसरख पुलिस ने ग्रांइडर ऐप द्वारा वीडियों बनाकर ब्लैकमेल कर वसूली करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से कुल 16,500/- रुपये व क्रेडिट कार्ड व मोबाइल बरामद किये गए हैं। इन तीनो ने पीड़ित के साथ मारपीट की और 2 लाख 80 हजार रुपये जबरन निकाल लिए।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 6 फरवरी 2023 को थाना बिसरख पुलिस ने ग्राइंडर ऐप के माध्यम से बुलाकर शिकायत करने वाले की गंदी वीडियो बनाकर वादी को ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्तों 1.विक्की चंदीला पुत्र संजय चंदीला निवासी ग्राम फतेहपुर चंदीला फरीदाबाद सेक्टर 21 बी थाना एनआईटी 5, फरिदाबाद हरियाणा, हालपता कमला हाल के पास शर्मा जी का मकान क्रासिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद 2. अमित राजपूत पुत्र प्रेमपाल राजपूत निवासी पोस्तिका पिशावा जेवर जट्टारी जिला अलीगढ वर्तमान पता कमला हाल के पास शर्मा जी का मकान क्रासिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद 3. भोला पुत्र सुखबीर सिंह निवासी पोस्तिका पिशावा जेवर जट्टारी जिला अलीगढ हाल पता कमला हाल के पास शर्मा जी का मकान क्रासिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद को मय एक मोबाइल फोन ओपो कम्पनी व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कुल 16,500/- रुपये व क्रेडिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 86/2023 धारा 384/342/323 भादवि पंजीकृत है।
पुलिस के अनुसार 2 फरवरी 2023 को ग्राइंडर ऐप के माध्यम से बुलाकर वादी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वादी को ब्लैकमेल कर क्रेडिट कार्ड लेकर मारपीट कर क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर 2 लाख 80 हजार रूपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया व अभियुक्तों द्वारा बताया गया निकाले गये 2 लाख 80 रूपये आपस में बांटकर खर्च कर लेना तथा महंगी महंगी शापिंग कर लेना व शेष रूपये फरार अभियुक्त विशाल के पास बताया जाना प्रकाश में आया है।
7,849 total views, 2 views today