नोएडा: सेक्टर 8 की झुग्गियों में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर फटने से लगी आग में 6 झुलसे, दो बच्चों की मौत
1 min read
नोएडा, 12 फरवरी।
नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र में रविवार तड़के डी- 221 सेक्टर 8 के पास सिलेंडर फटने से झुग्गी में लगी आग से 2 बच्चों की झुलसने के बाद मौत हो गई और 4 लोगों को गंभीर स्थिति में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह घटना देर रात की है।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी के अनुसार रविवार तड़के थाना फेस 1 क्षेत्रान्तर्गत समय करीब 02ः52 बजे डी-221 सेक्टर 8 नोएडा में पक्की झुग्गी झोपड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, आग की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस की 2 यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई और मात्र 4 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच गई, वहां जा कर देखा तो घरेलू गैस सिलेंडर फटने से परिवार के 6 लोग झुलस गए थे, जिन्हें तत्काल पुलिस बल द्वारा जिला अस्पताल निठारी भेजा गया, जिसमें से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 2 बच्चे उम्र 12 वर्ष एवम नवजात शिशु लड़की उम्र 12 दिन की मृत्यु हो गई। अन्य घायल 04 लागों को सफदरगंज दिल्ली के लिये रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहॅुची फायर ब्रिगेड की 02 गाडियो द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। एडीसीपी नोएडा, सीएफओं नोएडा, एसीपी 2 नोएडा व थाना प्रभारी फेस 1 मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद है।प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण गैस सिलेण्डर में लीकेज की वजह से आग लगना प्रतीत हो रहा है। थाना फेस 1 पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
5,387 total views, 2 views today