लखनऊ में 1968 से 1980 के यूपी प्रांतीय पुलिस सेवा के पूर्व अफसरों का पुनर्मिलन समारोह
1 min readलखनऊ, 2 मार्च
लखनऊ स्थित पुलिस आफ़िसर्स मेस सप्रू मार्ग में गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1968 से 1980 बैच तक के सीधी भर्ती के पुलिस उपाघीक्षकों का पुनर्मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।
इस समारोह में आई जी ,डीआईजी पदों से सेवानिवृत्त लगभग 50 अधिकारियों नें प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता 1968 बैच के उपस्थित वरिष्ठतम अधिकारी श्री ओ पी त्रिपाठी श्री उमाशंकर सिंह व श्री एन बी सिंह नें की। कार्यक्रम का संचालन श्री बद्री प्रसाद सिंह सेवा
निवर्त आई जी नें की
अन्य प्रमुख लोगों मे श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह , श्री अनिल मिश्रा डी सी मिश्रा , राजेश राय , आर के चतुर्वेदी ,अरुण गुप्ता , ओंकार सिंह आदि उपस्थित थे। अधिकारियों ने कविताओं,गीतों,अपने अनुभवों को एक दूसरे से शेयर किया
समारोह का समापन दोपहर को लंच के बाद सम्पन्न हुआ।
2,082 total views, 2 views today